कोरोना वायरस संक्रमण के मामले यूरोप में 15 लाख के पार, एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत: रिपोर्ट

By मनाली रस्तोगी | Updated: May 2, 2020 16:13 IST2020-05-02T15:15:31+5:302020-05-02T16:13:41+5:30

यूरोप में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले अब 15 लाख के पार पहुंच गए हैं। कोरोना से यूरोप में स्पेन, इटली, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। 

Coronavirus infections in Europe crosses 1.5 million | कोरोना वायरस संक्रमण के मामले यूरोप में 15 लाख के पार, एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत: रिपोर्ट

यूरोप में 15 लाख के पार कोरोना संक्रमण के मामले (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsयूरोप में 15 लाख के पार कोरोना संक्रमण के मामले पहुंच गए हैंयूरोप सबसे ज्यादा कोरोना वायरस की मार झेल रहा है, स्पेन सहित इटली, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी सबसे ज्यादा प्रभावित

पेरिस: कोरोना वायरस (Coronavirus) का दंश झेल रहे यूरोप (Europe) में इस घातक वायरस की वजह से लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार, यूरोप में कोरोना संक्रमण के मामले 15 लाख के पार पहुंच गए हैं। यूरोपीय देशों में अब तक कुल 1,506,853 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

ये आंकड़ों पूरी दुनिया में आए संक्रमण के मामले का करीब-करीब आधा है। न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार यूरोप में आए इन संक्रमण के मामलों में 1,40,260 लोगों की मृत्यु हो गई है।

यूरोप के पांच देश ऐसे हैं जहां कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है, जिसकी वजह से यूरोप में अब तक 15 लाख से ऊपर कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इन पांच देशों में स्पेन, इटली, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी शामिल हैं। 

क्या कहते हैं इन पांच देशों के आंकड़ें?

स्पेन- 215,216 कोरोना पॉजिटिव मामले और 24,824 मौतें

इटली- 207,428 कोरोना पॉजिटिव मामले और 28,236 मौतें

ब्रिटेन- 177,454 कोरोना पॉजिटिव मामले और 27,510 मौतें

फ्रांस- 167,346 कोरोना पॉजिटिव मामले और 24,594 मौतें

जर्मनी- 161,703 कोरोना पॉजिटिव मामले और 6,575 मौतें

कई देश अभी भी महज गंभीर मामलों का कर रहे परीक्षण

बता दें कि राष्ट्रीय अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) से एएफपी द्वारा एकत्रित किए गए डेटा संभवतः कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की वास्तविक संख्या का केवल एक अंश दर्शाते हैं। कई देश ऐसे भी हैं, जो केवल सबसे गंभीर मामलों का परीक्षण कर रहे हैं।

कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है। वर्ल्डओमीटर द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, पूरे विश्व में अब तक कुल 3,415,636 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 2,39,827 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। अमेरिका में भी कोरोना वायरस के कारण स्थिति बेहद गंभीर है। यहां अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 1,131,492 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 65,776 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus infections in Europe crosses 1.5 million

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे