अमेरिका के न्यूयार्क और न्यूजर्सी में फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले
By भाषा | Updated: March 28, 2021 21:42 IST2021-03-28T21:42:46+5:302021-03-28T21:42:46+5:30

अमेरिका के न्यूयार्क और न्यूजर्सी में फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले
एल्बनी (न्यूयार्क), 28 मार्च (एपी) कोरोना वायरस महामारी के वैश्विक केंद्र के तौर पर उभरने के साल भर बाद न्यूयार्क और न्यूजर्सी एक बार फिर से अमेरिका में संक्रमण की सर्वाधिक दर वाले राज्यों की सूची में शीर्ष पर हैं।
संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर न्यूयार्क सिटी के सरकारी वकील जुमानी विलियम्स ने न्यूयार्क के गवर्नर से पाबंदियां हटाने की योजना पर पुनर्विचार करने की अपील की है।
कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान में तेजी लाए जाने के बावजूद न्यूजर्सी में संक्रमण के नये मामले एक महीने से कुछ अधिक समय में 37 प्रतिशत से अधिक बढ़े हैं। प्रति सप्ताह 23,600 नये मामले सामने आ रहे हैं।
वहीं, न्यूयार्क में प्रति सप्ताह करीब 50,000 नये मामले सामने आ रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।