Coronavirus: IMF और विश्वबैंक ने दुनिया भर की सरकारों से गरीब देशों के लिये कर्ज अदायगी टालने को कहा

By भाषा | Updated: March 26, 2020 07:17 IST2020-03-26T07:17:19+5:302020-03-26T07:17:19+5:30

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) और विश्वबैंक ने दुनिया भर की सरकारों से बुधवार को आग्रह किया कि वे अभी गरीब देशों से कर्ज की किस्तें लेना टाल दें, ताकि वे कोरोना वायरस महामारी से लड़ सकें। दोनों अंतरराष्ट्रीय वित्त संस्थाओं ने संयुक्त बयान में यह अपील की।

Coronavirus: IMF & World Bank asks to postpone debt repayment for poor countries | Coronavirus: IMF और विश्वबैंक ने दुनिया भर की सरकारों से गरीब देशों के लिये कर्ज अदायगी टालने को कहा

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsअंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) और विश्वबैंक ने दुनिया भर की सरकारों से बुधवार को आग्रह किया कि वे अभी गरीब देशों से कर्ज की किस्तें लेना टाल दें, ताकि वे कोरोना वायरस महामारी से लड़ सकें।दोनों ने कहा, ‘‘विश्वबैंक समूह और आईएमएफ का यह मानना है कि ऐसे समय में विकासशील देशों के लिये राहत के संकेत तथा वित्तीय बाजारों के लिये मजबूती के संकेत देना बहुत जरूरी है।’’

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) और विश्वबैंक ने दुनिया भर की सरकारों से बुधवार को आग्रह किया कि वे अभी गरीब देशों से कर्ज की किस्तें लेना टाल दें, ताकि वे कोरोना वायरस महामारी से लड़ सकें। दोनों अंतरराष्ट्रीय वित्त संस्थाओं ने संयुक्त बयान में यह अपील की।

दोनों ने कहा, ‘‘विश्वबैंक समूह और आईएमएफ का यह मानना है कि ऐसे समय में विकासशील देशों के लिये राहत के संकेत तथा वित्तीय बाजारों के लिये मजबूती के संकेत देना बहुत जरूरी है।’’

यह अपील उन देशों के लिये है, जो सबसे सस्ते वित्तपोषण की व्यवस्था ‘आईडीए के लिये पात्र हैं।

Web Title: Coronavirus: IMF & World Bank asks to postpone debt repayment for poor countries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे