कोरोना वायरस: दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 32 लाख पार, 2.28 लाख मौतें, ब्रिटेन-ब्राजील में मची तबाही

By निखिल वर्मा | Updated: April 30, 2020 10:25 IST2020-04-30T10:24:12+5:302020-04-30T10:25:32+5:30

कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर अमेरिका और यूरोपीय देशों पर टूटा है। अमेरिका और यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या 1.90 लाख पार पहुंच गई है। सिर्फ यूरोप में 1,32,000 से ज्यादा मौतें हुई हैं। इसके अलावा ब्राजील में बहुत तेजी से मामले बढ़ रहे हैं, यहां केसों की संख्या करीब 80 हजार पहुंच गई है।

coronavirus Global cases cross 32 lakh death toll rises to 228000 | कोरोना वायरस: दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 32 लाख पार, 2.28 लाख मौतें, ब्रिटेन-ब्राजील में मची तबाही

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsमौतों के मामले में ब्रिटेन, स्पेन और फ्रांस से आगे निकल गया है, यहां 26 हजार से ज्यादा लोगों ने दम तोड़ा हैभारत में अब तक कोरोना वायरस के 33 हजार से ज्यादा सामने आए हैं और 1074 लोगों की मौत हुई है

दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 32 लाख 20 हजार पार कर गई है। कोविड-19 के संक्रमण से 228000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमण फैला है और यहां कुल संक्रमितों की संख्या 10,64,572 तक पहुंच गई हैं। अमेरिकी और यूरोपीय देशों के अलावा, ब्राजील, तुर्की और रूस में कोविड-19 के मामलों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।

अमेरिका में थम नहीं रहा मौतौं का सिलसिला

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2,502 लोगों की मौत हुई। अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। रविवार और सोमवार को मृतकों की संख्या कम रहने के बाद पिछले दो दिन से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है। बाल्टीमोर स्थित विश्वविद्यालय के अनुसार, देश में इस संक्रामक रोग से अब तक कम से कम 60,853 लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में केसों की संख्या 10.64 लाख पार पहुंच गई है।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरनेवालों का आंकड़ा 18 हजार के पार

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से 795 और लोगों की मौत के साथ इस घातक विषाणु के संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 26,097 हो गई है। कोरोना वायरस से मौतों के मामले में ब्रिटेन यूरोप में तीसरे नंबर पर है। इससे पहले इटली और अमेरिका का स्थान है जहां हर जगह 27 हजार से अधिक मौत हुई हैं। 

करीब 60 हजार लोग की स्थिति क्रिटिकल

दुनिया भर में अभी कोरोना वायरस के 19.91 लाख केस एक्टिव हैं। जबकि करीब 10 लाख लोगों का इलाज सफलतापूर्वक किया जा चुका है। वहीं 59811 लोगों की स्थिति अभी क्रिटिकल है। 

भारत में कोरोना वायरस के मामले 33000 पार

भारत वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 1074 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार सुबह तक संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 33050 पर पहुंच गई। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 67 लोगों की मौत दर्ज की गई है। गुरुवार को मरीजों की संख्या में 1718 का इजाफा हुआ है। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 8324 मरीज ठीक हो चुके हैं।  23651 कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का अब भी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 

पाक में कोरोना वायरस के 15525 मामले

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 15,000 के पार चली गई और मरने वालों की तादाद भी 343 हो गई है। पाकिस्तान में अब तक कोविड-19 के 15525 मामले आए हैं और 3425 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है। एक्टिव केसों की संख्या 11757 है जबकि 111 लोगों की स्थिति नाजुक है।

दक्षिण अफ्रीका में लॉकडाउन में ढील से पहले एक दिन में आए संक्रमण के सर्वाधिक मामले

दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन में ढील देने और उसका चौथा चरण शुरू होने से महज एक दिन पहले 24 घंटे के भीतर संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्री ज्वेली म्खीजे ने बुधवार शाम को बताया कि कोविड-19 के मामले प्रतिदिन 73 फीसदी की रफ्तार से बढ़ रहे हैं। संक्रमण के 354 नए मामले सामने आने के साथ कुल 5,350 मामले हो गए हैं। रातभर में 10 संक्रमित व्यक्तियों की मौत के साथ मृतक संख्या भी 103 हो गई। 

श्रीलंका में कोरोना वायरस के मामले 600 के पार हुए

श्रीलंका में कोविड-19 मामलों की संख्या बुधवार को 600 को पार कर गई। देश के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों ने वायरस से संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त की। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को 12 और लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे संक्रमण के मामले 611 तक पहुंच गए हैं। 

Web Title: coronavirus Global cases cross 32 lakh death toll rises to 228000

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे