Coronavirus: संक्रमित डॉक्टर ने किया था जर्मनी चांसलर का इलाज, एजेंला मर्केल ने घर में पृथक रहने का किया फैसला
By भाषा | Updated: March 23, 2020 01:25 IST2020-03-23T01:05:29+5:302020-03-23T01:25:04+5:30
जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल खुद को घर में ही पृथक रखेंगी। उस डॉक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर मर्केल ने यह फैसला लिया है, जिसने उनका इलाज किया था। सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।

जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल खुद को घर में ही पृथक रखेंगी। (फाइल फोटो)
Highlightsजर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल खुद को घर में ही पृथक रखेंगी। उस डॉक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर मर्केल ने यह फैसला लिया है, जिसने उनका इलाज किया था। सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।स्टेफेन सिबर्ट ने एक बयान में कहा, '' चांसलर ने खुद को घर में पृथक रखने का फैसला किया है। आने वाले दिनों में उनकी नियमित जांच होगी और अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियों को वह घर से ही पूरा करेंगी।''
जर्मनी की चांसलर एजेंला मर्केल खुद को घर में ही पृथक रखेंगी। उस डॉक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने पर मर्केल ने यह फैसला लिया है, जिसने उनका इलाज किया था। सरकार के एक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी।
स्टेफेन सिबर्ट ने एक बयान में कहा, '' चांसलर ने खुद को घर में पृथक रखने का फैसला किया है। आने वाले दिनों में उनकी नियमित जांच होगी और अपनी आधिकारिक जिम्मेदारियों को वह घर से ही पूरा करेंगी।''
German Chancellor Angela Merkel in quarantine after meeting virus-infected doctor, reports AFP news agency quoting spokesman (File pic) pic.twitter.com/6yLxVPGCii
— ANI (@ANI) March 22, 2020