पेरिसः दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को 45,291 हो गई व इससे संक्रमण के कुल मामले 902,205 हो गए।
इस बीमारी से जितने लोगों की मौत हुई है उनमें से दो तिहाई यूरोप के हैं। चीन में दिसंबर में कोरोना वायरस महामारी के सामने आने के बाद 183 देशों और क्षेत्रों में इस वायरस से संक्रमण के कुल 902,205 मामले सामने आए हैं जिनमें से 190,637 स्वस्थ हो गये।
एएफपी ने राष्ट्रीय प्राधिकारों एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन से प्राप्त सूचना के आधार पर ये आंकड़े तैयार किये हैं लेकिन ये वास्तविक संक्रमण के कुल मामलों का संभवत: महज एक हिस्सा प्रदर्शित करते हैं। कई देश बस उन्हीं मामलों का परीक्षण कर रहे हैं जिनमें अस्पताल में भर्ती की जरूरत होती है।
इटली में इस वायरस से 13,155 मरीजों की मौत हुई है और 110,574 लोग संक्रमित हैं। वहां कोरोना वायरस के पहले मरीज की मौत फरवरी के आखिर में हुई थी। यूरोप में कोरोना वायरस महामारी से 30 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर बुधवार को समाचार एजेंसी एएफपी की गणना के अनुसार यूरोप में 4,58,601 मामलों में से रिकॉर्ड कुल 30,063 लोगों की मौत हुई है। इटली में सबसे अधिक मौतें हुई है जहां 12,428 लोग मारे गये है।
इसके बाद स्पेन में 8,189 और फ्रांस में 3,523 लोगों की मौत हुई है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के एक आंकड़े के अनुसार अमेरिका में 4,076 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है जिसके कुछ घंटे बाद यूरोप का यह ताजा आंकड़ा सामने आया है। अमेरिका में शनिवार को मृतक संख्या 2010 था जो अब बढ़कर दुगुनी हो गई है। अमेरिका में मृतकों की संख्या चीन में मारे गये लोगों की संख्या से अधिक है। चीन में सबसे पहले कोरोना वायरस का मामला सामने आया था। विश्व में कोरोना वायरस से 40 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।