कोरोना वायरस: दुनिया भर में जून तक 30 करोड़ से अधिक लोगों की नौकरियां जाने की आशंका

By भाषा | Updated: April 30, 2020 08:40 IST2020-04-30T08:40:27+5:302020-04-30T08:40:27+5:30

संयुक्त राष्ट्र की श्रम इकाई अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। इसके अनुसार अप्रैल से जून के दौरान करीब 30.5 करोड़ लोगों की पूर्णकालिक नौकरियां जा सकती हैं।

Coronavirus effect more than 300 million people feared lost by June worldwide | कोरोना वायरस: दुनिया भर में जून तक 30 करोड़ से अधिक लोगों की नौकरियां जाने की आशंका

कोरोना वायरस से दुनिया भर में रोजगार पर संकट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना वायरस के संकट से दुनिया भर में 30.5 करोड़ लोगों की नौकरी पर खतराइस महामारी के कारण अनौपचारिक क्षेत्र के 1.6 अरब कामगारों के समक्ष जीवनयापन का खतरा

संयुक्त राष्ट्र की श्रम इकाई अंतरराष्ट्रीय श्रमिक संगठन ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लोगों की जाने वाली नौकरियों का पूर्वानुमान एक बार फिर से बढ़ा दिया है। संगठन के अनुसार अप्रैल से जून के दौरान महज तीन महीने में ही करीब 30.5 करोड़ लोगों की पूर्णकालिक नौकरियां समाप्त हो सकती हैं।

संगठन ने पिछले पूर्वानुमान में कहा था कि इस महामारी के कारण जून तिमाही में हर सप्ताह औसतन 48 घंटे की कार्यअवधि वाले 19.5 करोड़ पूर्णकालिक नौकरियों का नुकसान हो सकता है। संगठन ने कहा कि महामारी पर काबू पाने के लिये दुनिया भर में लॉकडाउन के बढ़ाये जाने से उसे अनुमान में संशोधन करना पड़ा है।

संगठन ने कहा कि इस महामारी के कारण अनौपचारिक क्षेत्र के 1.6 अरब कामगारों के समक्ष जीवनयापन का खतरा उत्पन्न हो चुका है क्योंकि महामारी के कारण उनके रोजी-रोटी के साधन बंद हो चुके हैं। यह पूरी दुनिया के 3.3 अरब कार्यबल का करीब आधा है।

बता दें कि कोरोना से दुनिया भर में 32 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। यही नहीं, 2 लाख, 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी से अब तक 10 लाख से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। दुनिया का सबसे शक्तिशाली देश समझा जाने वाला अमेरिका इस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है।

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 2,502 लोगों की मौत हुई। अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय के अनुसार, देश में इस संक्रामक रोग से अब तक कम से कम 60,853 लोग जान गंवा चुके हैं।  

वहीं, स्पेन और फ्रांस में 24 हजार से ज्यादा जबकि इटली में 27 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। ब्रिटेन में भी करीब 26 हजार लोग कोरोना के कारण काल के गाल में समा चुके हैं। वहीं, भारत की बात करें तो यहां संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 32 हजार के करीब है। भारत में अब तक 1008 लोगों की जान कोरोना से गई है।

Web Title: Coronavirus effect more than 300 million people feared lost by June worldwide

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे