Coronavirus: कोरोना संकट के बीच अमेरिका की बढ़ रही है परेशानी, कई स्वास्थ्य अधिकारियों ने नौकरी छोड़ी या निकाले गए

By भाषा | Updated: August 11, 2020 13:00 IST2020-08-11T13:00:19+5:302020-08-11T13:00:19+5:30

अमेरिका दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। इस बीच उसके लिए संकट और भी बढ़ता जा रहा है। कई स्वास्थ्य अधिकारी इस संकट के बीच काम से इस्तीफा दे रहे हैं।

Coronavirus effect many health officials quit or were fired in midst of global epidemic | Coronavirus: कोरोना संकट के बीच अमेरिका की बढ़ रही है परेशानी, कई स्वास्थ्य अधिकारियों ने नौकरी छोड़ी या निकाले गए

कोरोना संकट के बीच अमेरिका में बढ़ी परेशानी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकोरोना संकट के बीच अमेरिका में कई स्वास्थ्य अधिकारी छोड़ रहे हैं नौकरीमास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाने के आदेशों पर विवाद को लेकर भी दिया जा रहा है इस्तीफा

अमेरिका में कई राज्य और स्थानीय जन स्वास्थ्य अधिकारी या तो नौकरी छोड़ रहे हैं या उन्हें निकाला जा रहा है। इसका एक ताजा मामला रविवार को समाने आया, जब कैलिफोर्निया की जन स्वास्थ्य निदेशक, डॉ. सोनिया एंगेल ने बिना कोई कारण बताए नौकरी छोड़ दी। इससे वायरस के परिणाम जारी करने में देरी हुई।

इस जानकारी का इस्तेमाल व्यवसाय और स्कूलों को दोबारा खोलने का निर्णय लेने के लिए किया जाता है। वहीं पिछले सप्ताह न्यूयॉर्क सिटी के स्वास्थ्य आयुक्त को पुलिस विभाग और सिटी हॉल के साथ कई महीने से चले आ रहे विवाद के बाद उनके पद से हटा दिया गया था।

‘कैसर स्वास्थ्य समाचार’ सेवा और एसोसिएटेड प्रेसएसोसिएटेड प्रेस (एपी) द्वारा की गई समीक्षा में पाया गया कि अप्रैल से 23 राज्यों में कम से कम 49 राज्य और स्थानीय जन स्वास्थ्य कर्मियों ने इस्तीफा दिया, सेवानिवृत्त हो गए या उन्हें निकाल दिया गया। एपी और केएचएन के जून में नजर रखना शुरू करने के बाद से इस सूची में 20 से अधिक लोग शामिल हुए हैं।

‘नेशनल एसोसिएशन ऑफ काउंटी एंड सिटी हेल्थ ऑफिशल्स’ के सीईओ लोरी ट्रेम्मेल फ्रीमैन ने कहा कि इन स्वास्थ्य अधिकारियों के जाने से स्थिति खराब हो रही है, वो भी ऐसे समय पर जब अमेरिका को अच्छे स्वास्थ्य नेतृत्व की सबसे अधिक जरूरत है।

‘जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय’ के आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में सोमवार तक कोविड-19 के विश्व में सर्वाधिक 50 लाख से अधिक मामले थे और इससे अभी तक यहां 1,63,000 लोगों की जान जा चुकी है। फ्रीमैन ने कहा कि अधिकतर लोग मास्क पहनने और सामाजिक दूरी बनाने के आदेशों पर विवाद को लेकर इस्तीफा दे रहे हैं।

वैज्ञानिक सबूतों और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सलाह के विपरीत, कई राजनेताओं और आम अमेरिकियों ने तर्क दिया है कि इस तरह के उपायों की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा, 'यह चिकित्सकीय विभाजन नहीं। यह राजनीतिक विभाजन है।'

Web Title: Coronavirus effect many health officials quit or were fired in midst of global epidemic

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे