Coronavirus: अमेरिका में COVID 19 से मरने वालों की संख्या 15 हजार के पार, चार लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

By भाषा | Updated: April 10, 2020 05:47 IST2020-04-10T05:47:18+5:302020-04-10T05:47:18+5:30

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की तालिका के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 15 हजार के पार हो गई है। तालिका के अनुसार अमेरिका में अबतक 15,774 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4,32,596 लोग इससे संक्रमित हैं। 

Coronavirus: Death toll due to COVID 19 in America crosses 15 thousand, More than four lakh people infected | Coronavirus: अमेरिका में COVID 19 से मरने वालों की संख्या 15 हजार के पार, चार लाख से ज्यादा लोग संक्रमित

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsजॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की तालिका के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 15 हजार के पार हो गई है।तालिका के अनुसार अमेरिका में अबतक 15,774 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4,32,596 लोग इससे संक्रमित हैं।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की तालिका के अनुसार अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 15 हजार के पार हो गई है। तालिका के अनुसार अमेरिका में अबतक 15,774 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 4,32,596 लोग इससे संक्रमित हैं। 

वहीं, न्यूयॉर्क में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के रिकॉर्ड 799 मामले सामने आए। इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को राज्य में मौत के 779 और उससे पहले मंगलवार को 731 मामले सामने आए थे।

राज्य के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि 9/11 आतंकवादी हमले में 2,753 लोग मारे गए थे, जिसे न्यूयॉर्क के इतिहास में सबसे काला दिन माना जाता है। मगर कोरोना वायरस संकट न्यूयॉर्क में अबतक 7,067 लोगों की जान ले चुका है।

उन्होंने कहा, ''यह बहुत हैरान, दुखी और बेचैन करने वाला है। मेरे पास इसे बयां करने के लिये शब्द नहीं है।''

 

Web Title: Coronavirus: Death toll due to COVID 19 in America crosses 15 thousand, More than four lakh people infected

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे