लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Outbreak Updates: दुनिया में मरने वालों की संख्या 25,000 के पार, 552,418 केस पॉजिटिव, इटली में 8,215 लोगों की मौत

By सतीश कुमार सिंह | Updated: March 27, 2020 19:36 IST

आंकड़ों के मुताबिक वायरस से सबसे अधिक प्रभावित इटली में अकेले 8,215 लोगों की मौत हुई जबकि दूसरे स्थान पर स्पेन है जहां पर 4,858 लोगों ने जान गंवाई है। चीन जहां से इस महामारी की शुरुआत हुई है वहां पर 3,292 लोगों की मौत हुई है। 

Open in App
ठळक मुद्देस्पेन में कोरोना वायरस से 24 घंटों के भीतर 800 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 4,858 हो गई है।जारी आंकड़ों में यह 19 प्रतिशत की वृद्धि है। स्पेन में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 64,059 है।

पेरिसः दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 25,027 हो गई है। इनमें से अधिकतर मौतें यूरोप में हुई है। आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर एएफपी ने बताया कि अब तक दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी से 25,027 लोगों की मौत हुई है। 552,418 केस पॉजिटिव हैं।

स्पेन में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 769 और लोगों की मौत होने से शुक्रवार को मृतकों की संख्या 4,800 से अधिक पहुंच गई है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से इटली के बाद स्पेन में सबसे अधिक मौतें हुई है। स्पेन में इस महामारी से 4,858 लोगों की मौत हुई है और इससे संक्रमित लोगों की संख्या 64,059 पहुंच गई है। स्पेन में पिछले 24 घंटे में इस वायरस से मारे गये लोगों की संख्या इटली की तुलना में अधिक है। 

आंकड़ों के मुताबिक वायरस से सबसे अधिक प्रभावित इटली में अकेले 8,215 लोगों की मौत हुई जबकि दूसरे स्थान पर स्पेन है जहां पर 4,858 लोगों ने जान गंवाई है। चीन जहां से इस महामारी की शुरुआत हुई है वहां पर 3,292 लोगों की मौत हुई है। 

स्पेन में कोरोना वायरस से 24 घंटों के भीतर 800 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 4,858 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी। जारी आंकड़ों में यह 19 प्रतिशत की वृद्धि है। स्पेन में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 64,059 है।

ईरान ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस से 144 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस देश में मृतकों की आधिकारिक संख्या 2,378 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्योश जहानपुर ने टेलीविजन पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में हमने देशभर में कोरोना वायरस के 2,926 नये मामलों की पुष्टि की है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘इससे पूरे देश में पुष्ट मामलों की संख्या 32,332 पहुंच गई है।’’ इनमें से अब तक 11,133 मरीज ठीक हो गये है।’’

दुनियाभर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें इटली के बाद स्पेन में हुई हैं। स्पेन में 14 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लागू करने और संसद द्वारा इसे बढ़ाकर 11 अप्रैल तक करने के बावजूद संक्रमण और मौतों की संख्या में इजाफा जारी है। इस बीच, अधिकारियों ने विशेषकर इस सप्ताह हालात खराब रहने की चेतावनी दी है।

स्वास्थ्य अधिकारी जल्द ही यह बात साफ होने की उम्मीद कर रहे हैं कि क्या लॉकडाउन का वांछित प्रभाव है। अकेले मेड्रिड क्षेत्र में महामारी का दुष्प्रभाव बेहद ज्यादा है। यहां राष्ट्रीय औसत के मुकाबले 17,166 संक्रमितों के साथ करीब एक तिहाई संक्रमण के मामले हैं जबकि 2,090 मौतों के साथ करीब आधी मौत के मामले इस क्षेत्र में दर्ज किए गए हैं।

प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज की पत्नी भी संक्रमित हैं। सांचेज ने कहा कि वर्ष 1936-39 के युद्ध के बाद से यह देश के लिए सबसे कठिन समय है। यूरोप में स्पेन ऐसा देश है, जहां बुजुर्गों की आबादी सबसे अधिक है। ऐसे में स्पेन की बुजुर्ग आबादी सबसे अधिक इस महामारी का शिकार बनी है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसइटलीअमेरिकाचीनडोनाल्ड ट्रम्पदिल्लीजर्मनीवर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद