Coronavirus: फ्रांस में मौत के दैनिक आंकड़े में गिरावट, मृतकों की संख्या 13,800 के पार, ब्रिटेन में कोरोना से 917 और की मौत

By भाषा | Updated: April 12, 2020 04:55 IST2020-04-12T04:55:11+5:302020-04-12T04:55:11+5:30

ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 917 और लोगों की मौत के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9875 हो गयी है। इसके साथ ही ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने शनिवार को लोगों को सामाजिक मेलजोल से दूरी रखने के नियम का कड़ाई से पालन करने के प्रति चेताया ।

Coronavirus: Daily figures of deaths in France fall, death toll crosses 13800, 917 more deaths in Britain | Coronavirus: फ्रांस में मौत के दैनिक आंकड़े में गिरावट, मृतकों की संख्या 13,800 के पार, ब्रिटेन में कोरोना से 917 और की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)

Highlightsफ्रांस में रोजाना जारी होने वाली मृतकों की संख्या में शनिवार को कमी आई। फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सेलोमोन ने कहा कि 643 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 13, 832 हो गई है।ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 917 और लोगों की मौत के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9875 हो गयी है।

फ्रांस में रोजाना जारी होने वाली मृतकों की संख्या में शनिवार को कमी आई। फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सेलोमोन ने कहा कि 643 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 13, 832 हो गई है। इससे एक दिन पहले 987 लोगों की मौत हुई थी। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''बहुत बड़ी कामयाबी मिलती दिख रही है, लेकिन महामारी ने अब भी जोर पकड़ रखा है।'' 

ब्रिटेन में कोरोना से 917 और की मौत, गृह मंत्री ने लोगों से नियमों का पालन करने को कहा

ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 917 और लोगों की मौत के साथ ही देश में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 9875 हो गयी है। इसके साथ ही ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने शनिवार को लोगों को सामाजिक मेलजोल से दूरी रखने के नियम का कड़ाई से पालन करने के प्रति चेताया ।

भारतीय मूल की वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने दैनिक ब्रीफिंग में कहा कि जनसंख्या का बड़ा हिस्सा सरकार के घर में रहने के दिशा निर्देशों का पालन कर रहा है। किंतु थोड़ी संख्या में ऐसी भी आबादी है जिसे यह बात पता होनी चाहिए कि पुलिस बल को लॉकडाउन के उपायों को लागू करने की शक्ति है।

पटेल ने कहा, ‘‘कोरोना के मद्देनजर हमने जो भी कदम उठाये हैं उन्हें सख्ती से लागू करने की शक्ति हमने पुलिस को दी है जिसमें जुर्माना लगाना भी शामिल है।’’

उन्होंने कहा, ''यदि आप अपनी भूमिका नहीं निभाते हैं... हमारी निस्वार्थ पुलिस निडर होकर कार्रवाई करेगी। आप अपने ही परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के जीवन को खतरे में डालेंगे।''

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को ताजा जानकारी में बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से 917 अन्य लोगों की मौत हो गयी जिसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढकर दस हजार के करीब पहुंच गयी है।

मंत्रालय ने कहा कि कोविड—19 के मरीजों की संख्या में 5234 की बढोत्तरी के साथ ही वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ कर 78991 हो गयी है।

Web Title: Coronavirus: Daily figures of deaths in France fall, death toll crosses 13800, 917 more deaths in Britain

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे