Coronavirus: अमेरिकी खुफिया समुदाय का दावा- कोविड-19 ‘मानवनिर्मित या आनुवांशिक रूप से संशोधित’ वायरस नहीं

By भाषा | Updated: May 1, 2020 05:47 IST2020-05-01T05:47:50+5:302020-05-01T05:47:50+5:30

राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘खुफिया समुदाय भी इस व्यापक वैज्ञानिक सहमति से इत्तेफाक रखता है कि कोविड-19 वायरस मानव निर्मित या आनुवांशिक रूप से रूपांतरित नहीं है।’’

Coronavirus: Covid-19 virus is not 'man-made or genetically modified': US intelligence community | Coronavirus: अमेरिकी खुफिया समुदाय का दावा- कोविड-19 ‘मानवनिर्मित या आनुवांशिक रूप से संशोधित’ वायरस नहीं

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस ‘‘मानव निर्मित या आनुवांशिक रूप से संशोधित’’ नहीं है।उन्होंने कहा कि वे यह पता लगाने के लिए काम करेंगे कि कोविड-19 संक्रमण किसी संक्रमित जानवर के संपर्क में आने से फैला या चीन की किसी प्रयोगशाला में दुर्घटना के कारण यह शुरू हुआ।

अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना वायरस ‘‘मानव निर्मित या आनुवांशिक रूप से संशोधित’’ नहीं है।

उन्होंने कहा कि वे यह पता लगाने के लिए काम करेंगे कि कोविड-19 संक्रमण किसी संक्रमित जानवर के संपर्क में आने से फैला या चीन की किसी प्रयोगशाला में दुर्घटना के कारण यह शुरू हुआ।

राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘खुफिया समुदाय भी इस व्यापक वैज्ञानिक सहमति से इत्तेफाक रखता है कि कोविड-19 वायरस मानव निर्मित या आनुवांशिक रूप से रूपांतरित नहीं है।’’

इस वायरस से दुनिया भर में 2,28,000 और अमेरिका में 61,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Coronavirus: Covid-19 virus is not 'man-made or genetically modified': US intelligence community

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे