Coronavirus Update: सिंगापुर में 13 हजार के पार पहुंचे संक्रमित मामले, विदेशी कर्मी सर्वाधिक प्रभावित

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 26, 2020 18:26 IST2020-04-26T18:26:48+5:302020-04-26T18:26:48+5:30

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि हम मामलों के विवरण का अब भी अध्ययन कर रहे हैं और आगे की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जाएगी, जो आज रात जारी होगी।

Coronavirus cases exceeded 13 thousand in Singapore, foreign workers most affected | Coronavirus Update: सिंगापुर में 13 हजार के पार पहुंचे संक्रमित मामले, विदेशी कर्मी सर्वाधिक प्रभावित

सिंगापुर में कोरोना वायरस के मामले 13 हजार के पार, विदेशी कर्मी सर्वाधिक प्रभावित (फाइल फोटो)

Highlightsदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या अब 13,624 हो गई है।रविवार को सामने आए नए मामलों में से 15 मामले सिंगापुर के नागरिकों अथवा देश में स्थायी रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों से जुड़े हैं।

सिंगापुर:सिंगापुर में 931 नए मामलों के आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या रविवार को 13 हजार के आंकड़े को पार कर गई। इनमें भारतीयों सहित ऐसे विदेशी कर्मचारी सर्वाधिक प्रभावित हैं, जो सामूहिक शयनकक्षों (डॉर्मिटरी) में रहते हैं। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि नए मामलों में ज्यादातर मामले सामूहिक शयनकक्षों में रहने वाले परमिटधारक विदेशी कर्मचारियों से जुड़े हैं। 

रविवार को सामने आए नए मामलों में से 15 मामले सिंगापुर के नागरिकों अथवा देश में स्थायी रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों से जुड़े हैं। देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या अब 13,624 हो गई है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम मामलों के विवरण का अब भी अध्ययन कर रहे हैं और आगे की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी जाएगी, जो आज रात जारी होगी।’’

Web Title: Coronavirus cases exceeded 13 thousand in Singapore, foreign workers most affected

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे