Coronavirus: अमेरिका की हालत इटली से भी खराब, बना कोविड-19 महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश
By भाषा | Updated: April 11, 2020 23:33 IST2020-04-11T23:33:21+5:302020-04-11T23:33:21+5:30
अमेरिका में कोविड-19 के मामले बढ़कर 503,594 हो गये । इस तरह दुनिया में कोविड के सबसे अधिक मरीज अमेरिका में हो गये हैं।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Pixabay)
Highlightsकोरोना वायरस के चलते अबतक सबसे अधिक लोगों की मौत के साथ ही शनिवार को अमेरिका इस मामले में दुनिया में इटली से भी अधिक प्रभावित देश बन गया। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़े से यह बात सामने आयी है। अमेरिका में इस महामारी के चलते अब तक 18,860 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस के चलते अबतक सबसे अधिक लोगों की मौत के साथ ही शनिवार को अमेरिका इस मामले में दुनिया में इटली से भी अधिक प्रभावित देश बन गया।
जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़े से यह बात सामने आयी है। अमेरिका में इस महामारी के चलते अब तक 18,860 लोगों की मौत हो चुकी है।
अमेरिका में कोविड-19 के मामले बढ़कर 503,594 हो गये । इस तरह दुनिया में कोविड के सबसे अधिक मरीज अमेरिका में हो गये हैं।
एएफपी द्वारा तैयार आंकड़े के अनुसार इटली में अबतक 18,849 मरीजों की जान चली गयी। छह करोड़ की जनसंख्या वाला इटली आकार में अमेरिका के पांचवें हिस्से से भी छोटा है।