Coronavirus: चीन और इटली के बाद सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में, कोरोना वायरस से 827 लोगों की मौत

By भाषा | Updated: March 26, 2020 05:56 IST2020-03-26T05:56:08+5:302020-03-26T05:56:08+5:30

अमेरिका में नये कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बुधवार को 60,115 पहुंच गई जबकि इससे 827 लोगों की मौत हुई है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के एक निगरानीकर्ता (ट्रेकर) ने लगभग 24 घंटे पहले 600 मौत होने की जानकारी दी थी। चीन और इटली के बाद सबसे ज्यादा मामलों की पुष्टि अमेरिका में हुई है।

Coronavirus: 827 killed due to Corona in America, highest Numbers after China and Italy | Coronavirus: चीन और इटली के बाद सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में, कोरोना वायरस से 827 लोगों की मौत

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका में नये कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बुधवार को 60,115 पहुंच गई जबकि इससे 827 लोगों की मौत हुई है।जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के एक निगरानीकर्ता (ट्रेकर) ने लगभग 24 घंटे पहले 600 मौत होने की जानकारी दी थी। चीन और इटली के बाद सबसे ज्यादा मामलों की पुष्टि अमेरिका में हुई है।

अमेरिका में नये कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बुधवार को 60,115 पहुंच गई जबकि इससे 827 लोगों की मौत हुई है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के एक निगरानीकर्ता (ट्रेकर) ने लगभग 24 घंटे पहले 600 मौत होने की जानकारी दी थी। चीन और इटली के बाद सबसे ज्यादा मामलों की पुष्टि अमेरिका में हुई है।

वहीं, दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार पहुंच गई है। इनमें से अधिकतर मौतें यूरोप में हुई है।

आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर एएफपी ने बुधवार को अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शाम पांच बजे (भारतीय समयानुसार रात 10 बजकर 30 मिनट पर) बताया कि अब तक दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी से 20,334 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 13,581 मौतें अकेले यूरोप में हुई है।

आंकड़ों के मुताबिक वायरस से सबसे अधिक प्रभावित इटली में अकेले 7,503 लोगों की मौत हुई जबकि दूसरे स्थान पर स्पेन है जहां पर 3,434 लोगों ने जान गंवाई है।

चीन जहां से इस महामारी की शुरुआत हुई है वहां पर 3,281 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Coronavirus: 827 killed due to Corona in America, highest Numbers after China and Italy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे