Coronavirus: चीन में कोरोना वायरस से 24 हजार मौतें?
By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: February 7, 2020 10:01 IST2020-02-07T10:01:52+5:302020-02-07T10:01:52+5:30
चीन सरकार ने दावा किया है कि इस वायरस से अब तक केवल 563 लोगों की मौत हुई है. कंपनी ने वापस लिए आंकड़े दुनियाभर में विवाद बढ़ने के बाद टेनसेंट ने अपने आंकड़े को बदल दिया लेकिन अब यह चर्चा तेज हो गई है कि चीनी सरकार मरने वालों के आंकड़े और इसकी गंभीरता को दबाने की कोशिश कर रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर
महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है. सूत्रों के अनुसार एक चीनी कंपनी ने अपनी डेटा में चीन में अब तक मरने वालों की संख्या 24 हजार बताई है. इस खुलासे के बाद पूरी दुनिया सकते में है. चीन की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टेनसेंट के लीक हुए डेटा में दावा किया गया है कि चीन में अब तक इस वायरस ने 24 हजार से ज्यादा लोगों को अपने आगोश में ले लिया है.
उधर, चीन सरकार ने दावा किया है कि इस वायरस से अब तक केवल 563 लोगों की मौत हुई है. कंपनी ने वापस लिए आंकड़े दुनियाभर में विवाद बढ़ने के बाद टेनसेंट ने अपने आंकड़े को बदल दिया लेकिन अब यह चर्चा तेज हो गई है कि चीनी सरकार मरने वालों के आंकड़े और इसकी गंभीरता को दबाने की कोशिश कर रही है.
सोशल मीडिया पर अटकलें तेज हैं कि चीनी कंपनी टेनसेंट दो तरीके के डेटा रख रही है. एक-मरने और प्रभावित लोगों का असली डेटा और दूसरा सरकार द्वारा स्वीकृत डेटा. वहीं, कुछ लोगों का अनुमान है कि कोडिंग की गड़बड़ी की वजह से टेनसेंट का यह असली डेटा ऑनलाइन लीक हो गया. कुछ अन्य लोगों का मानना है कि टेनसेंट में काम करने वाले किसी व्यक्ति ने जानबूझकर असली डेटा लीक किया है ताकि दुनिया को वास्तविक हालात का पता चल सके.