लाइव न्यूज़ :

जानवरों को भी कोरोना बनाने लगा अपना शिकार, बाघिन के बाद पालतू बिल्लियां निकलीं कोविड-19 पॉजिटिव

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 23, 2020 08:10 IST

दुनिया भर में कोरोना वायरस से एक लाख, 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई जिसमें करीब दो-तिहाई यूरोप में हुई है। यह वायरस पहली बार पिछले वर्ष दिसम्बर में चीन में सामने आया था। कोरोना से दुनियाभर में 25 लाख, 96 हजार, 383 लोग संक्रमित हुए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देन्यूयॉर्क में दो पालतू बिल्लियों को कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया है। प्रशासन ने कहा है कि उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद है।

न्यूयॉर्कः कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से पूरी दुनिया में एक लाख, 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अमेरिका के न्यूयॉर्क से चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जिसमें दो पालतू बिल्लियों को कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया है। यह पहली बार है जब किसी पालतू जानवर को कोरोना हुआ है।

अमेरिकी प्रशासन का कहना कि बिल्लियों को हल्की सांस लेने में समस्या हो रही थी। उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद है। माना गया है कि बिल्लियां घरों या मोहल्लों में संक्रमित लोगों के संपर्क में आई होंगी। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि जब यह पता चला है कि कुछ जानवर लोगों से संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन ऐसा कोई संकेत नहीं है मिला है कि जानवर से मनुष्य संक्रमित हो रहे हैं। 

उनका कहना है कि हम नहीं चाहते कि लोग घबराएं। हम नहीं चाहते हैं कि लोग पालतू जानवरों से डरें या उनकी जांच करवाने में हड़बड़ी करें। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पालतू जानवर इस वायरस को लोगों तक पहुंचाने में भूमिका निभा रहे हैं।

इससे पहले न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में बाघिन को कोराना हुआ था। चिड़ियाघर में रखी गई एक बाघिन को कोरोनो पॉजिटिव पाया गया था। ऐसा यह पहला मामला सामने आया था, जिसमें किसी भी जानवर को कोरोना हुआ था। ब्रोंक्स चिड़ियाघर में बाघिन की देखभाल करने वाला कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित था, जिसकी वजह से बाघिन संक्रमित हुई थी। उसकी उम्र चार साल थी।  बता दें, अमेरिका में बीते 24 घंटों में 1738 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दी है। कुल मिलाकर कोरोना से अमेरिका में 46 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वही, 8 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित किया है। 

दुनिया भर में कोरोना वायरस से एक लाख, 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई जिसमें करीब दो-तिहाई यूरोप में हुई है। यह वायरस पहली बार पिछले वर्ष दिसम्बर में चीन में सामने आया था। कोरोना से दुनियाभर में 25 लाख, 96 हजार, 383 लोग संक्रमित हुए हैं। यूरोप में एक लाख, 12 हजार, 848 लोगों की मौत हुई है, जबकि 12 लाख, 63 हजार 802 लोग इससे संक्रमित हैं। इटली में कोरोना वायरस से 25 हजार 85, स्पेन में 21 हजार 717, फ्रांस में 21 हजार 340 और ब्रिटेन में 18 हजार 100 लोगों की मौत हो चुकी है।

टॅग्स :कोरोना वायरसअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद