जानवरों को भी कोरोना बनाने लगा अपना शिकार, बाघिन के बाद पालतू बिल्लियां निकलीं कोविड-19 पॉजिटिव
By रामदीप मिश्रा | Updated: April 23, 2020 08:10 IST2020-04-23T08:10:13+5:302020-04-23T08:10:13+5:30
दुनिया भर में कोरोना वायरस से एक लाख, 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई जिसमें करीब दो-तिहाई यूरोप में हुई है। यह वायरस पहली बार पिछले वर्ष दिसम्बर में चीन में सामने आया था। कोरोना से दुनियाभर में 25 लाख, 96 हजार, 383 लोग संक्रमित हुए हैं।

न्यूयॉर्क में दो बिल्लियां निकली कोरोना पॉजिटिव।
न्यूयॉर्कः कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस से पूरी दुनिया में एक लाख, 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अमेरिका के न्यूयॉर्क से चौंका देने वाली खबर सामने आई है, जिसमें दो पालतू बिल्लियों को कोरोना वायरस का पॉजिटिव पाया गया है। यह पहली बार है जब किसी पालतू जानवर को कोरोना हुआ है।
अमेरिकी प्रशासन का कहना कि बिल्लियों को हल्की सांस लेने में समस्या हो रही थी। उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद है। माना गया है कि बिल्लियां घरों या मोहल्लों में संक्रमित लोगों के संपर्क में आई होंगी। अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि जब यह पता चला है कि कुछ जानवर लोगों से संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन ऐसा कोई संकेत नहीं है मिला है कि जानवर से मनुष्य संक्रमित हो रहे हैं।
उनका कहना है कि हम नहीं चाहते कि लोग घबराएं। हम नहीं चाहते हैं कि लोग पालतू जानवरों से डरें या उनकी जांच करवाने में हड़बड़ी करें। इस बात का कोई सबूत नहीं है कि पालतू जानवर इस वायरस को लोगों तक पहुंचाने में भूमिका निभा रहे हैं।
इससे पहले न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में बाघिन को कोराना हुआ था। चिड़ियाघर में रखी गई एक बाघिन को कोरोनो पॉजिटिव पाया गया था। ऐसा यह पहला मामला सामने आया था, जिसमें किसी भी जानवर को कोरोना हुआ था। ब्रोंक्स चिड़ियाघर में बाघिन की देखभाल करने वाला कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित था, जिसकी वजह से बाघिन संक्रमित हुई थी। उसकी उम्र चार साल थी।
2 pet cats test COVID-19 positive in New York
— ANI Digital (@ani_digital) April 22, 2020
Read @ANI Story | https://t.co/V7bxqw6Rmapic.twitter.com/bkTNevbXKu
बता दें, अमेरिका में बीते 24 घंटों में 1738 लोगों की मौत हुई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने दी है। कुल मिलाकर कोरोना से अमेरिका में 46 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है। वही, 8 लाख से अधिक लोगों को संक्रमित किया है।
दुनिया भर में कोरोना वायरस से एक लाख, 80 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई जिसमें करीब दो-तिहाई यूरोप में हुई है। यह वायरस पहली बार पिछले वर्ष दिसम्बर में चीन में सामने आया था। कोरोना से दुनियाभर में 25 लाख, 96 हजार, 383 लोग संक्रमित हुए हैं। यूरोप में एक लाख, 12 हजार, 848 लोगों की मौत हुई है, जबकि 12 लाख, 63 हजार 802 लोग इससे संक्रमित हैं। इटली में कोरोना वायरस से 25 हजार 85, स्पेन में 21 हजार 717, फ्रांस में 21 हजार 340 और ब्रिटेन में 18 हजार 100 लोगों की मौत हो चुकी है।