Coronavirus: फ्रांस में 1,995 लोगों की मौत, इटली में एक दिन में हजार लोगों की गई जान, ईरान में मृतकों की संख्या 2,378 पहुंची

By भाषा | Updated: March 28, 2020 05:41 IST2020-03-28T05:41:47+5:302020-03-28T05:41:47+5:30

फ्रांस में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 299 लोगों की मौत हो गई और अब तक देश में इस वायरस से 1,995 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इटली में कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक ही दिन में 969 लोगों की मौत हो गई। हालांकि संक्रमण दर में कमी आई है।

Coronavirus: 1995 people died in France, 1000 died in Italy in 1 day, death toll in Iran reaches 2378 | Coronavirus: फ्रांस में 1,995 लोगों की मौत, इटली में एक दिन में हजार लोगों की गई जान, ईरान में मृतकों की संख्या 2,378 पहुंची

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsफ्रांस में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 299 लोगों की मौत हो गई और अब तक देश में इस वायरस से 1,995 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इटली में कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक ही दिन में 969 लोगों की मौत हो गई। हालांकि संक्रमण दर में कमी आई है।ईरान ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस से 144 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस देश में मृतकों की आधिकारिक संख्या 2,378 हो गई।

फ्रांस में शुक्रवार को कोरोना वायरस से 299 लोगों की मौत हो गई और अब तक देश में इस वायरस से 1,995 लोगों की मौत हो चुकी है। फ्रांस के शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारी जेरोम सालोमोन ने संवाददाताओं को बताया कि कोरोना वायरस से देश में 32,964 लोग संक्रमित हैं। हालांकि यह संख्या काफी ज्यादा हो सकती है कि क्योंकि जांच अभी उन्हीं लोगों की हो रही है जिनमें इससे संक्रमित होने का काफी खतरा है।

कोरोना वायरस: इटली में एक दिन में लगभग एक हजार लोगों की मौत

इटली में कोरोना वायरस से शुक्रवार को एक ही दिन में 969 लोगों की मौत हो गई। हालांकि संक्रमण दर में कमी आई है। नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने बताया कि इटली में 86,500 मामलों की पुष्टि हुई है। पिछले दिनों के आठ प्रतिशत गति से बढ़ने की अपेक्षा इसमें कुल 7.4 फीसदी ही बढ़ोतरी हुई है।

कोरोना वायरस: ईरान में मृतकों की संख्या 2,378 पहुंची

ईरान ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोरोना वायरस से 144 और लोगों की मौत हो गई जिससे इस देश में मृतकों की आधिकारिक संख्या 2,378 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता किन्योश जहांपुर ने टेलीविजन पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पिछले 24 घंटे में हमने देशभर में कोरोना वायरस के 2,926 नये मामलों की पुष्टि की है।’’ उन्होंने बताया, ‘‘इससे पूरे देश में पुष्ट मामलों की संख्या 32,332 पहुंच गई है।’’ इनमें से अब तक 11,133 मरीज ठीक हो गये है।’’

उन्होंने बताया कि इस वायरस से संक्रमित लगभग 2,900 मरीजों की स्थिति ‘‘गंभीर’’ बनी हुई है। ईरान इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है। सेना ने राजधानी तेहरान में स्थित एक प्रदर्शनी केन्द्र में दो हजार बिस्तरों वाले एक अस्थायी अस्पताल का काम पूरा कर लिया है। ईरान की सेना ने कहा कि नये केन्द्र, जिसमें तीन इकाइयां और कई पृथक वार्ड शामिल हैं, को केवल 48 घंटों में स्थापित किया गया।

इस बीच एक ईरानी स्वास्थ्यकर्मी ने लोगों से कोरोना वायरस के डर से शराब नहीं पीने का अनुरोध किया है। ईरानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब तक इस देश में मेथनॉल मिली शराब पीने से लगभग 300 लोगों की मौत हो चुकी है। लेबनान में संक्रमण के 391 मामले सामने आये है जबकि सात लोगों की मौत हो गई। लेबनान शुक्रवार को रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू करेगा।

इस बीच इजरायल में हाल के दिनों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है। देश में संक्रमण के 3,035 मामले सामने आये है जबकि 10 लोगों की मौत हुई है।

(सोर्स- एएफपी)

Web Title: Coronavirus: 1995 people died in France, 1000 died in Italy in 1 day, death toll in Iran reaches 2378

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे