Coronavirus Outbreak Updates: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सहयोगी संक्रमित, पीएम को पृथक रखा गया
By भाषा | Updated: March 30, 2020 20:35 IST2020-03-30T20:35:32+5:302020-03-30T20:35:32+5:30
प्रधानमंत्री के कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि एहतियातन यह कदम उठाया गया है और जांच पूरी होने से पहले यह कदम उठाया गया है। बयान में कहा गया है, ‘‘महामारी की जांच पूरी होने तक और सभी तरह के संशय दूर होने तक प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया है कि वह और उनके करीबी सहयोगी पृथक रहेंगे।’’

खबर के अनुसार इजरायल में कोरोना वायरस से अब तक 4,347 लोग संक्रमित हुए है।
यरूशलमः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके करीबी सलाहकारों को संसदीय मामलों पर एक सहयोगी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद पृथक रखा गया है।
प्रधानमंत्री के कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए एक बयान में कहा कि एहतियातन यह कदम उठाया गया है और जांच पूरी होने से पहले यह कदम उठाया गया है। बयान में कहा गया है, ‘‘महामारी की जांच पूरी होने तक और सभी तरह के संशय दूर होने तक प्रधानमंत्री ने निर्णय लिया है कि वह और उनके करीबी सहयोगी पृथक रहेंगे।’’
नेतन्याहू की दो सप्ताह पहले इस वायरस की जांच नेगेटिव आई थी। चैनल 12 के अनुसार प्रधानमंत्री के सोमवार को इस वायरस के लिए एक और जांच कराये जाने की संभावना है। इजरायल में पूरी तरह से लॉकडाउन की स्थिति है और लोगों को अपने घरों से 100 मीटर से अधिक जाने की अनुमति नहीं है।
खबर के अनुसार इजरायल में कोरोना वायरस से अब तक 4,347 लोग संक्रमित हुए है। इससे 16 लोगों की मौत हुई है और 95 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।