लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- हम चीन के साथ संपर्क में हैं, WHO ने कहा, पूरी दुनिया पर गंभीर खतरा 

By भाषा | Updated: January 28, 2020 13:53 IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, “वायरस को लेकर हम चीन के साथ संपर्क में हैं।” उन्होंने कहा, “अमेरिका में बहुत थोड़े मामले सामने आए हैं लेकिन कड़ी निगरानी बरती जा रही है। हमनें चीन और राष्ट्रपति शी को हरसंभव मदद की पेशकश की है। हमारे विशेषज्ञ बहुत शानदार हैं।”

Open in App
ठळक मुद्देविश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को कहा कि चीन में घातक वायरस से वैश्विक खतरा उच्च स्तर का है। पिछली रिपोर्ट में की गयी त्रुटि को स्वीकार किया जिसमें कहा गया था कि खतरा मध्यम स्तर का है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि दुनिया भर में भय का पर्याय बन रहे कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अमेरिकाचीन की हरसंभव मदद करेगा।

ट्रंप ने ट्वीट किया, “वायरस को लेकर हम चीन के साथ संपर्क में हैं।” उन्होंने कहा, “अमेरिका में बहुत थोड़े मामले सामने आए हैं लेकिन कड़ी निगरानी बरती जा रही है। हमनें चीन और राष्ट्रपति शी को हरसंभव मदद की पेशकश की है। हमारे विशेषज्ञ बहुत शानदार हैं।”

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सोमवार को कहा कि चीन में घातक वायरस से वैश्विक खतरा उच्च स्तर का है। उसने पिछली रिपोर्ट में की गयी त्रुटि को स्वीकार किया जिसमें कहा गया था कि खतरा मध्यम स्तर का है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य संस्था ने रविवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा कि चीन में खतरा अत्यधिक है, जबकि क्षेत्रीय तथा वैश्विक स्तर पर यह खतरा उच्च स्तर का है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा कि गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को प्रकाशित पिछली रिपोर्टों में यह बात त्रुटिवश प्रकाशित हो गयी थी कि वैश्विक खतरा मध्यम स्तर का है। इस बारे में अधिक जानकारी मांगने पर डब्ल्यूएचओ की प्रवक्ता फादेला चैब ने केवल इतना कहा कि शब्द लिखने में त्रुटि हुई।

कनाडा में कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई

कनाडा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को देश में घातक कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि की और कहा कि मरीज की पत्नी की जांच के नतीजे पॉजिटिव आए हैं। अधिकारियों ने बताया कि महिला का मामला अभी भी संभावित सूची में है और विन्निपेग स्थित एक राष्ट्रीय प्रयोगशाला द्वारा अंतिम पुष्टि की जानी है।

करीब 20 लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। 22 जनवरी को वुहान से टोरंटो पहुंचे इस व्यक्ति को कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि की गई है। व्यक्ति की उम्र 50 साल से अधिक है और उसका एक अस्पताल के एक अलग वार्ड में इलाज किया जा रहा है।

ओंटारियो प्रांत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डेविड विलियम्स ने एक बयान में कहा कि उसकी पत्नी के भी इस वायरस से संक्रमित होने की आशंका जतायी गई है, जिसने उसके साथ यात्रा की थी। ऐहतियात के तौर पर महिला ने खुद को अलग थलग रखा है। प्रांत के सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बारबरा याफ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम 19 व्यक्तियों की जांच कर रहे हैं जिनके परिणाम अभी लंबित हैं।’’

 

टॅग्स :कोरोना वायरसचीनअमेरिकाशी जिनपिंगडोनाल्ड ट्रंपकनाडा
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद