कोरोना वायरस: दुनियाभर में एक दिन में रिकॉर्ड 1.89 लाख मामले दर्ज, ब्राजील, अमेरिका और भारत में सबसे ज्यादा मामले

By निखिल वर्मा | Updated: June 29, 2020 11:43 IST2020-06-29T11:42:59+5:302020-06-29T11:43:29+5:30

। पूरी दुनिया में इससे मरनेवालों की संख्या पांच लाख के पार चली गई है और संक्रमितों की संख्या एक करोड़ के पार हो गई।

Corona virus record worldwide 1.89 lakh cases a day, highest cases in Brazil, USA and India | कोरोना वायरस: दुनियाभर में एक दिन में रिकॉर्ड 1.89 लाख मामले दर्ज, ब्राजील, अमेरिका और भारत में सबसे ज्यादा मामले

ब्राजील में कोरोना वायरस के 13 लाख से ज्यादा मामले आए हैं जबकि 57 हजार लोगों की मौत हुई है

Highlightsदक्षिण अफ्रीका के स्वास्थ्य मंत्री ज्वेलिनी मखाइज ने भी आने वाले हफ्तों में देश में तेजी से संक्रमण फैलने की आशंका व्यक्त की है।इंग्लैंड के लाइसेस्टर और स्विस नाइट क्लबों से भी संक्रमण के मामले आ रहे हैं जो यह दिखाते हैं कि यूरोप में भी संक्रमण फैल रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड मामले दर्ज किए हैं। पिछले 24 घंटे में 189,000 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। रविवार के इस आकंड़े ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक सप्ताह पहले जारी किए गए 183,000 मामलों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। यह आंकड़ा दिखाता है कि दुनियाभर में इस खतरनाक वायरस के संक्रमण का बढ़ना जारी है। ब्राजील से एक दिन में 46,800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं अमेरिका में 44,400 और भारत में करीब 20,000 मामले सामने आए हैं। हालांकि अमेरिका में संक्रमण के सबसे ज्यादा 24, 50000 मामले हैं।

भारत में कोविड-19 के 19,459 नए मामले

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,459 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,48,318 हो गए हैं। वहीं 380 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 16,475 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना वायरस संक्रमण के 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। देश में एक जून के बाद 3,57,783 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय के आकंड़ों के अनुसार अभी 2,10,120 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 3,21,722 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर चला गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार अभी तक 58.67 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।’’ कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

अमेरिका में भयावह हालात

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबोट ने कहा, ‘‘ पिछले कुछ हफ्तों में कोविड-19 ने तेजी से टेक्सास में खतरनाक मोड़ लिया है।’’ गवर्नर ने मई की शुरुआत में कारोबार शुरू करने की मंजूरी दी थी लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए उन्होंने शुक्रवार को बारों को बंद कर दिया और रेस्तरां में भी बैठकर भोजन करने को सीमित कर दिया। कैलीफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने लॉस एंजिलिस समेत सात काउंटी में बार खोलने के फैसले को वापस ले लिया। उन्होंने बार को तत्काल बंद करने का आदेश दिया और अन्य आठ काउंटी को इसी तरह के फैसले लेने की अपील की। फ्लोरिडा के गवर्नर रोन डेसैन्टिस ने कहा कि फिर से फ्लोरिडा के कई समुद्र तट को बंद किया जाएगा ताकि संक्रमण के प्रसार को रोका जा सके। 

दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या एक करोड़ से अधिक हुई

दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक करोड़ से अधिक हो गई है। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने भारत और रूस में संक्रमण के हजारों नए मामले सामने आने के बाद रविवार को एक तालिका तैयार की, जिसके अनुसार अमेरिका में सर्वाधिक, 25 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हॉपकिंस की तालिका के अनुसार, दुनियाभर में लगभग 5 लाख लोगों की जान कोविड-19 महामारी के कारण जा चुकी है। इस तालिका में उन्हीं मामलों को जोड़ा गया है, जिनकी पुष्टि की जा चुकी है।

विशेषज्ञों के अनुसार, संक्रमितों की वास्तविक संख्या इस आंकड़े से 10 गुणा अधिक हो सकती है क्योंकि बहुत से लोग जांच नहीं करा सके या वे वायरस की चपेट में तो आ गए लेकिन उनमें इसके लक्षण दिखाई नहीं दिये।

 

Web Title: Corona virus record worldwide 1.89 lakh cases a day, highest cases in Brazil, USA and India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे