कोरोना वायरस महामारी से रूस का बुरा हाल, 24 घंटे में 1024 की मौत, दफ्तर बंद, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बोले-घर पर रहिए...
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 21, 2021 18:06 IST2021-10-21T18:05:02+5:302021-10-21T18:06:24+5:30
देश में अब तक कोविड-19 से कुल 2,26,353 मरीजों की मौत हो चुकी है जो कि अब तक यूरोप में सबसे ज्यादा है।

देश में कोविडरोधी टीकाकरण की रफ्तार भी अपेक्षाकृत धीमी है। (file photo)
मास्कोः रूस में कोरोना वायरस जनित महामारी के कारण पिछले 24 घंटे में 1,024 मरीजों की मौत हो गई जो कोविड-19 से प्रतिदिन होने वाली मौतों की सर्वाधिक संख्या है।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को एक गैर-कार्य सप्ताह घोषित करने और रूसी श्रमिकों को उनके कार्यालयों से दूर रखने के मंत्रिमंडल के प्रस्ताव का समर्थन किया। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब देश में कोविड-19 से दैनिक मौत के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं।
सरकारी कार्यबल ने बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 1,024 लोगों की जान जाने की सूचना दी, जो महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सबसे अधिक संख्या है। इससे रूस में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 226,353 हो गई जो कि यूरोप में अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है।
पुतिन ने बुधवार को कहा कि वह 30 अक्टूबर से शुरू होने वाले गैर-कार्य अवधि हफ्ते और इसे अगले सप्ताह तक विस्तारित करने के मंत्रिमंडल के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं। 30 अक्टूबर से शुरू होने वाले हफ्ते के अगले हफ्ते के सात दिनों में से शुरुआती चार दिन राजकीय छुट्टियां पड़ रही हैं।
उन्होंने कहा कि कुछ क्षेत्रों में जहां स्थिति सबसे अधिक खतरनाक है, काम न करने की अवधि शनिवार से शुरू हो सकती है। अधिकतर स्वास्थ्यकर्मियों के कोविड-19 मरीजों के उपचार में व्यस्त होने के कारण कुछ क्षेत्रों में सामान्य स्वास्थ्य सहायता सुविधाएं स्थगित कर दी गई हैं। देश में कोविडरोधी टीकाकरण की रफ्तार भी अपेक्षाकृत धीमी है और कुल 14.6 करोड़ की आबादी में से करीब 4.5 करोड़ (32 प्रतिशत) का ही पूर्ण टीकाकरण अब तक हुआ है।