कोरोना वायरसः चीन में अब तक 213 की मौत, 9,692 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि, अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित

By भाषा | Updated: January 31, 2020 14:06 IST2020-01-31T14:06:10+5:302020-01-31T14:06:10+5:30

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन में फैले इस वायरस को अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर दिया है। ऐसा दुलर्भ ही होता है जब ऐसी घोषणा की जाती है। आपात स्थिति घोषित होने के बाद इस बीमारी से निपटने के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देशों की बीच आपसी सहयोग में सुधार होगा।

Corona virus: 213 deaths in China so far, 9,692 people confirmed to be infected, international emergency declared | कोरोना वायरसः चीन में अब तक 213 की मौत, 9,692 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि, अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित

स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि 31 प्रातों में इस वायरस की वजह से निमोनिया के 9,692 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

Highlightsएयर फ्रांस, ब्रिटिश एयरवेज और लुफ्थांसा जैसी शीर्ष एयरलाइनों ने चीन तक सेवाएं निलंबित कर दी हैं। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि बृहस्पतिवार तक इस संक्रमण से 213 लोगों की मौत हो चुकी है।

चीन में खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 213 हो गई है और इससे करीब 9,692 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चीन में फैले इस वायरस को अंतरराष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर दिया है। ऐसा दुलर्भ ही होता है जब ऐसी घोषणा की जाती है। आपात स्थिति घोषित होने के बाद इस बीमारी से निपटने के मामले में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देशों की बीच आपसी सहयोग में सुधार होगा।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस एधानोम गेब्रेयेसस ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी चिंता यह है कि यह वायरस कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था वाले देशों में फैल सकता है। एयर फ्रांस, ब्रिटिश एयरवेज और लुफ्थांसा जैसी शीर्ष एयरलाइनों ने चीन तक सेवाएं निलंबित कर दी हैं।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ने बताया कि बृहस्पतिवार तक इस संक्रमण से 213 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि 31 प्रातों में इस वायरस की वजह से निमोनिया के 9,692 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

भारत सहित दुनिया के 20 देशों में अब तक इस वायरस से लोगों के पीड़ित होने के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। चीन का कहना है कि उसे पूरा विश्वास है कि वह इस महामारी से लड़ाई में जीत जाएगा। अमेरिका ने बृहस्पतिवार रात अपने नागरिकों के लिए चीन के संबंध में यात्रा परामर्श जारी किया है।

अमेरिका ने अपने नागरिकों को चीन ‘नहीं जाने’ के लिए कहा है। यह चेतावनी चौथे स्तर की है। विदेश विभाग का कहना है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोनावायरस को आपात स्थिति घोषित करने के बाद उसने यह निर्णय लिया है।

वुहान से लाए गए 18 दक्षिण कोरियाई लोग अस्पताल में भर्ती

चीन के वुहान शहर से लाए गए कुल 18 दक्षिण कोरियाई लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण नजर आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सियोल के स्वास्थ्य अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एसएआरएस जैसे वायरस के बड़े पैमाने पर फैल रहे प्रकोप के चलते दुनिया भर में चिंता का माहौल है। शुक्रवार की सुबह चार्टर्ड विमान से लाए गए 368 दक्षिण कोरियाई नागरिक वुहान से दक्षिण कोरिया पहुंचे। वुहान ही इस वायरस का केंद्र रहा है जो पशु एवं समुद्री खाद्य बाजार से फैलना शुरू हुआ था।

देश के उप स्वास्थ्य मंत्री किम गांग लिप ने संवाददाताओं को बताया कि इनमें से 18 में लक्षण नजर आने के बाद उन्हें सियोल के दो चिकित्सा केंद्रों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा, “अन्य 350 लोग जिनमें लक्षण नजर नहीं आए, वे अगले दो हफ्तों के लिए सियोल के बाहर स्थित अस्थायी केंद्रों में रहेंगे।” लिप ने कहा, “इन 14 दिनों के दौरान, इन लोगों को केंद्र छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी और किसी भी बाहरी व्यक्ति के यहां आने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा।”

यह घोषणा दक्षिण कोरिया में विषाणु के फैलने को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच आई है जहां शुक्रवार दोपहर तक 11 मामलों की पहचान की गई है। सियोल के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक इन मामलों में तीन ऐसे लोग शामिल हैं जो चीन गए बिना इस विषाणु से संक्रमित हो गए हैं। आने वाले दिनों में दक्षिण कोरिया का एक और विमान करीब 300 और कोरियाई नागरिकों को लाने वुहान जाएगा। 

Web Title: Corona virus: 213 deaths in China so far, 9,692 people confirmed to be infected, international emergency declared

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे