कोरोना लॉकडाउन: फ्रांस में प्राइवेट सेक्टर में 1 करोड़ लोग हुए बेरोजगार, अब वेतन दे रही है सरकार

By भाषा | Updated: April 22, 2020 18:07 IST2020-04-22T18:07:27+5:302020-04-22T18:07:27+5:30

कोरोना वायरस से अमेरिका, इटली, स्पेन के बाद फ्रांस ही प्रभावित है. यहां कोरोना वायरस के 1 लाख 58 हजार से ज्यादा मामले आए हैं और 20,796 लोगों की मौत हुई है.

Corona Lockdown: 1 crore people unemployed in private sector in France, now the government is paying salaries | कोरोना लॉकडाउन: फ्रांस में प्राइवेट सेक्टर में 1 करोड़ लोग हुए बेरोजगार, अब वेतन दे रही है सरकार

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsराष्ट्रपति मैक्रों की सरकार ने पिछले सप्ताह ही आर्थिक राहत पैकेज को बढ़ाकर 110 अरब यूरो कर दिया। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका और यूरोपीय देश हुए हैं.

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया के कई देशों में उद्योग धंधे ठप्प हैं और लोग बेरोजगार हो रहे हैं। फ्रांस में भी निजी क्षेत्र की कंपनियों के एक करोड़ से अधिक कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं। यानी निजी क्षेत्र के प्रत्येक दो कर्मचारियों में से एक को नौकरी से हटा दिया गया है। हालांकि, बेरोजगार हुये इन कर्मचारियों को संकट के इस दौर में सरकार की ओर से क्षतिपूर्ति का लाभ दिया जा रहा है। सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी है।

फ्रांस के श्रम मंत्री मुरिएल पेनिकॉड ने बीएफएम टेलीविजन से कहा, ‘‘फ्रांस में आज की तारीख में एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों को उनका वेतन सरकार की तरफ से दिया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि करीब 8 लाख 20 हजर नियोक्ताओं, या फिर यों कह सकते हैं कि प्रत्येक दस में से छह से अधिक ने सरकार के सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आवेदन किया है।

इस कार्यक्रम के तहत कारोबार में कमी की वजह से अस्थायी तौर पर काम से हटाये गये कर्मचारियों को उनके शुद्ध वेतन का 84 प्रतिशत तक सहायता उपलब्ध कराई जाता है। यह संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रां ने जब 17 मार्च को सामान्यत: कारोबार बंद रखने और देश में लोगों को घरों पर ही रहने का आदेश लागू किया था । उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी कंपनी को दिवालिया होने के जोखिम पर नहीं छोड़ा जायेगा। राष्ट्रपति मैक्रों की सरकार ने पिछले सप्ताह ही आर्थिक राहत पैकेज को बढ़ाकर 110 अरब यूरो कर दिया। 

Web Title: Corona Lockdown: 1 crore people unemployed in private sector in France, now the government is paying salaries

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे