Corona In America: न्यूयॉर्क में शेष शैक्षणिक सत्र के लिए स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद, जानें कब खुलेंगे शैक्षणिक संस्थान

By भाषा | Updated: May 2, 2020 18:06 IST2020-05-02T16:01:00+5:302020-05-02T18:06:27+5:30

पिछले 24 घंटों में मौत का आंकड़ा 1,883 को पार कर गया। इसके साथ कोरोना महामारी से अब तक 65,766 लोगों की मौत हो चुकी है।

Corona In America: Schools, colleges to remain closed for remaining academic session in New York | Corona In America: न्यूयॉर्क में शेष शैक्षणिक सत्र के लिए स्कूल, कॉलेज रहेंगे बंद, जानें कब खुलेंगे शैक्षणिक संस्थान

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsसभी स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने की योजना बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं।न्यूयार्क में मौजूदा शैक्षणिक सत्र जून तक चलेगा और अगले सत्र के लिए सितम्बर के आसपास फिर से स्कूल खुलेंगे।

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कोविड-19 महामारी के कारण शेष शैक्षणिक सत्र के लिए राज्य भर के स्कूल और कॉलेज को बंद रखने की घोषणा की है। इस फैसले से लगभग 42 लाख छात्र प्रभावित होंगे। क्यूमो ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने छात्रों को इस वायरस से बचाये रखें और वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए, हमें नहीं लगता कि उन स्थानों पर आवश्यक एहतियात बरते जा सकते हैं।

इसलिए, हम इस शैक्षणिक वर्ष में फिर से स्कूल खोलने की अनुमति नहीं दे सकते।’’ हालांकि, गवर्नर ने कहा, ‘‘सभी स्कूल और कॉलेज दूरस्थ शिक्षा, भोजन मुहैया करना और बाल देखभाल सेवाएं प्रदान करना जारी रखेंगे।’’ मौजूदा शैक्षणिक सत्र जून तक चलेगा और अगले सत्र के लिए सितम्बर के आसपास फिर से स्कूल खुलेंगे।

क्यूमो ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने के लिए अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सामाजिक दूरी बनाये रखने के उपायों का पालन किया जाये। उन्होंने कहा कि छात्रों को उनके घरों से लाने और वहां पहुंचाने वाली सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था के इस्तेमाल को सुरक्षित बनाया जाना चाहिए।

उन्होंने सभी स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने की योजना बनाने के भी निर्देश दिये। गवर्नर ने कोरोना वायरस के 3,942 अतिरिक्त मामलों की पुष्टि की, जिससे राज्य में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 3,08,314 हो गई है।  

बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका में कोरोना का प्रकोप जारी है। पिछले 24 घंटों में मौत का आंकड़ा 1,883 को पार कर गया। इसके साथ कोरोना महामारी से अब तक 65,766 लोगों की मौत हो चुकी है। जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय की टैली के मुताबिक यह संख्‍या   65,000 के पार है।

अमेरिका में कुल कोरोना रोगियों की तादाद 1,131,280 के पार हो चुकी है। देश के लिए राहत देने वाली खबर यह है कि 161,563 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अमेरिका में 6,699,878 मरीजों की जांच की जा चुकी है। 

Web Title: Corona In America: Schools, colleges to remain closed for remaining academic session in New York

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे