हिंदू विवाह कानून के प्रस्तावित नियमों की प्रति पाकिस्तान में प्रांतीय कार्यालय से गायब

By भाषा | Updated: November 9, 2020 17:23 IST2020-11-09T17:23:33+5:302020-11-09T17:23:33+5:30

Copy of proposed rules of Hindu marriage law missing from provincial office in Pakistan | हिंदू विवाह कानून के प्रस्तावित नियमों की प्रति पाकिस्तान में प्रांतीय कार्यालय से गायब

हिंदू विवाह कानून के प्रस्तावित नियमों की प्रति पाकिस्तान में प्रांतीय कार्यालय से गायब

पेशावर, नौ नवंबर हिंदू विवाह कानून के प्रस्तावित नियमों की मसौदा प्रति खैबर पख्तूनख्वा प्रांत सरकार के स्थानीय आयुक्तालय कार्यालय से गायब हो गयी है। यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी। इस कानून को 2017 में पाकिस्तान की सरकार ने पारित किया था।

प्रस्तावित नियमों की एक प्रति प्रांतीय सचिवालय ने स्थानीय सरकार के आयुक्तालय के पास उनकी सहमति के लिए भेजी थी।

अधिकारियों ने बताया कि मामला तब प्रकाश में आया जब आयुक्तालय ने सचिवालय के रिमाइंडर पत्र का जवाब देते हुए सूचित किया कि उन्हें प्रस्तावित नियमों की प्रति नहीं मिली है।

सचिवालय के अधिकारियों ने कहा कि फाइल का डायरी नंबर और अन्य आंकड़े आयुक्तालय को मुहैया कराए गए और निर्देश दिया गया कि वे फाइल को अपने यहां ढूंढें।

पाकिस्तान की सरकार ने 2017 में ऐतिहासिक हिंदू विवाह कानून को पारित किया था ताकि देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की शादी को विनियमित किया जा सके।

विधेयक इसलिए पारित किया गया था कि हिंदू महिलाओं को अपनी शादी के दस्तावेजी सबूत मिल सकें।

पाकिस्तानी हिंदुओं के लिए यह पहला निजी कानून है जो पंजाब, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों पर लागू होता है। सिंध प्रांत पहले ही अपना हिंदू विवाह कानून बना चुका है।

हालांकि प्रांतीय सरकारों को इस कानून के लिए नियमों का मसौदा तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Copy of proposed rules of Hindu marriage law missing from provincial office in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे