ट्रंप शासनकाल के अंत के दौरान भी चल रहा मृत्युदंड का सिलसिला, 130 साल पुराने दौर की यादें ताजा

By भाषा | Updated: December 11, 2020 21:10 IST2020-12-11T21:10:33+5:302020-12-11T21:10:33+5:30

Continuation of death sentence even during the end of Trump's reign, memories of 130 years old | ट्रंप शासनकाल के अंत के दौरान भी चल रहा मृत्युदंड का सिलसिला, 130 साल पुराने दौर की यादें ताजा

ट्रंप शासनकाल के अंत के दौरान भी चल रहा मृत्युदंड का सिलसिला, 130 साल पुराने दौर की यादें ताजा

तेर्रे हाउते (अमेरिका), 11 दिसंबर (एपी) ट्रंप प्रशासन ने दोहरे हत्याकांड के दोषी ब्रेंडन बर्नार्ड को बृहस्पतिवार को मृत्युदंड देकर इस साल नौंवी बार किसी दोषी को मौत के घाट उतार दिया। अमेरिका में बीते 130 साल में किसी राष्ट्रपति का शासनकाल खत्म होने के दौरान मृत्युदंड देने का यह पहला मामला बताया जा रहा है।

निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के अमेरिका की कमान संभालने से कुछ हफ्ते पहले ट्रंप प्रशासन की चार और दोषियों को मृत्युदंड देने की योजना है, जिनमें से एक दोषी को शुक्रवार को मौत की सजा दी जानी है।

इससे पहले नवंबर के अंत में एक दोषी को मौत की सजा दी गई थी।

1999 में टेक्‍सास के सैन्‍य अड्डे पर दोहरे हत्‍याकांड का दोषी बर्नार्ड को इंडियाना के तेर्रे हाउते की एक जेल में फेनोबार्बिटल का इंजेक्शन लगाकर मौत की नींद सुला दिया गया। 40 वर्षीय बर्नार्ड को नौ बजकर 27 मिनट पर मृत घोषित कर दिया गया। इसे अमेरिका में ऐसे किसी व्यक्ति को मौत की सजा देने का दुर्लभ मामला बताया जा रहा है, जो अपराध को अंजाम देने के समय किशोरावस्था में था।

टीवी स्टार किम कार्दिशियां वेस्ट समेत कई नामचीन हस्तियों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बर्नार्ड की मौत की सजा को आजीवन कारावास में बदलने की अपील की थी।

अमेरिका में राष्ट्रपति के सत्ता हस्तांतरण के दौरान उसके प्रशासन द्वारा मौत की सजा दिया जाना दुर्लभ है। बीते 130 साल में किसी राष्ट्रपति का शासनकाल खत्म होने के दौरान मृत्युदंड देने का यह पहला सिलसिला बताया जा रहा है।

इससे पहले 1890 के दशक में ऐसा हुआ था जब किसी राष्ट्रपति का कार्यकाल खत्म होने के दौरान मौत की सजा दिये जाने का सिलसिला चलता रहा था। उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति ग्रोवर क्लीवलैंड थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Continuation of death sentence even during the end of Trump's reign, memories of 130 years old

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे