न्यूयॉर्क में कोविड-19 के छह प्रतिशत से अधिक मामलों में ‘डेल्टा’ स्वरूप की पुष्टि : स्वास्थ्य विभाग

By भाषा | Updated: June 19, 2021 10:03 IST2021-06-19T10:03:11+5:302021-06-19T10:03:11+5:30

Confirmation of 'delta' form in more than 6 percent of cases of Kovid-19 in New York: Department of Health | न्यूयॉर्क में कोविड-19 के छह प्रतिशत से अधिक मामलों में ‘डेल्टा’ स्वरूप की पुष्टि : स्वास्थ्य विभाग

न्यूयॉर्क में कोविड-19 के छह प्रतिशत से अधिक मामलों में ‘डेल्टा’ स्वरूप की पुष्टि : स्वास्थ्य विभाग

न्यूयॉर्क, 19 जून न्यूयॉर्क सिटी के स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार शहर में कोविड-19 के मामलों की जांच में छह प्रतिशत से अधिक मामलों में ‘डेल्टा’ स्वरूप की पुष्टि हुई है।

न्यूयॉर्क सिटी के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि पांच जून को खत्म हुए सप्ताह में न्यूयॉर्क सिटी में कोविड-19 के 105 मामलों में संक्रमण के 6.7 प्रतिशत मामले ‘डेल्टा’ (बी.1.617.2) स्वरूप के हैं।

विभाग ने कहा, ‘‘वर्तमान में बी.1.1.7 (अल्फा) और बी.1.526 (योटा) शहर में सबसे तेजी से फैलने वाले स्वरूप हैं। हमलोग पी.1 (गामा) और बी.1.617.2 (डेल्टा) की भी निगरानी कर रहे हैं जो अमेरिका एवं अन्य देशों में तेजी से फैल रहा है।’’

विभाग के अनुसार शहर में कोविड-19 के 105 नए मामलों में 36.2 प्रतिशत (38 मामले) अल्फा स्वरूप के हैं जबकि योटा स्वरूप के मामले 4.8 प्रतिशत (पांच) और गामा स्वरूप के मामले 17.1 प्रतिशत (18) हैं।

इसके अनुसार डेल्टा स्वरूप के सात मामले आये हैं और आंकड़ों में आगे कहा गया है कि पिछले चार सप्ताह में डेल्टा स्वरूप के 5.6 प्रतिशत मामले आये।

न्यूयॉर्क सिटी के महापौर बिल डे ब्लासियो ने बृहस्पतिवार को कहा कि शहर के अस्पतालों में रोजाना कोविड-19 जैसे लक्षण वाले 68 मरीज भर्ती हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि संक्रमण दर 8.22 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Confirmation of 'delta' form in more than 6 percent of cases of Kovid-19 in New York: Department of Health

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे