नेपाल में हेलीकॉप्टर क्रैश, एक पायलट और 6 यात्री थे सवार

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 8, 2018 13:42 IST2018-09-08T13:40:00+5:302018-09-08T13:42:43+5:30

नेपाल में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हेलीकॉप्टर में एक हेलीकॉप्टर सहित 6 यात्री मौजूद थे। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को पुलिस द्वारा खोजा जा रहा है।

Chopper crashes in Nepal with seven people aboard | नेपाल में हेलीकॉप्टर क्रैश, एक पायलट और 6 यात्री थे सवार

नेपाल में हेलीकॉप्टर क्रैश, एक पायलट और 6 यात्री थे सवार

नई दिल्ली, 08 सितंबर: नेपाल में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। इस हेलीकॉप्टर में एक हेलीकॉप्टर सहित 6 यात्रियों मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हेलीकॉटर पहाड़ी इलाकों में दुर्घटनाग्रस्त हुई। दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर को पुलिस द्वारा खोजा जा रहा है। हालांकि क्रैश होने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।  




एएफफी न्यूज एजेंसी के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में सात लोगों के साथ एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि  काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का कहना है कि बचाव के लिए हेलीकॉप्टर इलाकों में घूम रहे हैं।

साथ ही पहाड़ों पर आशंकित पहाड़ी इलाकों में सैनिक खोजबीन कर रहे हैं। यह घटना राजधानी काठमांडू के उत्तर-पश्चिम में लगभग 50 मील (80 किलोमीटर) की दूरी पर है। हेलीकॉप्टर में सवार अभी तक किसी भी व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है।

एएनआई के मुताबिक नेपाल पुलिस ने बताया कि हेलिकॉप्टर नेपाल के नुवाकोट और ढाडिंग जिले की सीमा पर देखा जाता है। हेलीकॉप्टर पर मौजूद 7 यात्री का अभी भी लापता हैं। खराब मौसम की वजह से बचावकर्ता दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर की जगह पहुंच नहीं पा रहा है।



 

Web Title: Chopper crashes in Nepal with seven people aboard

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे