चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ की कोरोना वायरस पर चर्चा: सरकारी मीडिया

By भाषा | Updated: February 7, 2020 10:07 IST2020-02-07T10:07:53+5:302020-02-07T10:07:53+5:30

चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से 6 फरवरी को और 73 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 636 पर पहुंच गई।

Chinese President Xi Jinping Discusses CoronaVirus with US President Donald Trump | चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ की कोरोना वायरस पर चर्चा: सरकारी मीडिया

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ की कोरोना वायरस पर चर्चा: सरकारी मीडिया

Highlightsकोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत और उसकी प्रांतीय राजधानी वुहान में बृहस्पतिवार को 69 लोगों की मौत हुई।कोरोना वायरस से पुष्ट मामलों की संख्या करीब 31,000 हो गई।

 चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर वार्ता के दौरान इस बात पर जोर दिया कि चीन ने ‘‘इस महामारी से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास किया’’ है। सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने बताया कि शी ने ट्रम्प को फोन पर बताया कि चीन को ‘‘पूरा भरोसा है कि वह इस महामारी को काबू में कर लेगा और वह ऐसा करने में सक्षम है।’’ उन्होंने बताया कि चीन ‘‘बेहतरी के लिए आर्थिक विकास के पथ पर आगे बढ़ना जारी रखेगा।’’ 

चीन में मृतकों की संख्या 636 पर पहुंची

चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से 6 फरवरी को और 73 लोगों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 636 पर पहुंच गई। साथ ही कोरोना वायरस से पुष्ट मामलों की संख्या करीब 31,000 हो गई। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत और उसकी प्रांतीय राजधानी वुहान में बृहस्पतिवार को 69 लोगों की मौत हो गई जबकि जिलिन, हेनन, ग्वांगडोंग और हैनान प्रांतों में एक-एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है।

Web Title: Chinese President Xi Jinping Discusses CoronaVirus with US President Donald Trump

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे