पाकिस्तान में कोरोनावायरस से संक्रमित होने के संदेह में चीनी व्यक्ति अस्पताल में भर्ती

By भाषा | Updated: January 25, 2020 18:55 IST2020-01-25T18:55:20+5:302020-01-25T18:55:20+5:30

Chinese man hospitalized in Pakistan suspected of being infected with coronavirus | पाकिस्तान में कोरोनावायरस से संक्रमित होने के संदेह में चीनी व्यक्ति अस्पताल में भर्ती

पाकिस्तान ने चीन से आने वाले यात्रियों में कोरोनावायरस की जांच के लिए हवाई अड्डों पर जांच केंद्र स्थापित किया।

Highlightsचीनी नागरिक को पंजाब प्रांत के मुल्तान में एक अस्पताल में अलग वार्ड में भर्ती किया गया है।यह नये तरह के कोरोनावायरस का मामला नहीं लगता।

 पाकिस्तान में स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कोरोनावायरस से संक्रमित होने के संदेह में एक चीनी नागरिक को पंजाब प्रांत के मुल्तान में एक अस्पताल में अलग वार्ड में भर्ती किया गया है। फेंग फेन (40) दस दिन पहले ही चीन के वुहान शहर से लौटा था और वह मुल्तान में चीनी कामागारों के साथ एक शिविर में रह रहा था।

पाकिस्तान के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (एनआईएच) के अधिकारियों ने बताया कि फेंग को शुक्रवार रात को निश्तार अस्पताल लाया गया। एनआईएच ने कहा, ‘‘एक संदिग्ध को मुल्तान में अभी-अभी अलग वार्ड में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत अभी स्थिर है और यह नये तरह के कोरोनावायरस का मामला नहीं लगता।

इससे संबंधित नमूने जांच के लिए ले लिए गए हैं।’’ इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान ने चीन से आने वाले यात्रियों में कोरोनावायरस की जांच के लिए हवाई अड्डों पर जांच केंद्र स्थापित किया। चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के तहत हजारों चीनी नागरिक विभिन्न परियोजनाओं में काम करते हैं। कई पाकिस्तानी छात्र चीन में पढ़ाई करते हैं।

विदेश विभाग की प्रवक्ता आयशा फारुकी ने कहा कि पूरे चीन में करीब 28,000 पाकिस्तानी छात्र हैं। उन्होंने बताया, ‘‘सिर्फ वुहान में ही करीब 500 पाकिस्तानी छात्र हैं। पाकिस्तान से करीब 1,500 कारोबारी अक्सर चीन की यात्रा करते हैं।’’ 

Web Title: Chinese man hospitalized in Pakistan suspected of being infected with coronavirus

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे