चीनी नेता, शी का दर्जा बढ़ाने के लिए आधिकारिक इतिहास कर रहे तैयार

By भाषा | Updated: November 11, 2021 17:22 IST2021-11-11T17:22:46+5:302021-11-11T17:22:46+5:30

Chinese leaders preparing official history to raise Xi's status | चीनी नेता, शी का दर्जा बढ़ाने के लिए आधिकारिक इतिहास कर रहे तैयार

चीनी नेता, शी का दर्जा बढ़ाने के लिए आधिकारिक इतिहास कर रहे तैयार

बीजिंग, 11 नवंबर (एपी) चीनी नेता राजनीतिक इतिहास जारी करने की तैयारी कर रहे हैं जो राष्ट्रपति शी चिनफिंग के कद को, सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की सर्वाधिक महत्वपूर्ण हस्तियों के बराबर दर्जा देगा । इसके साथ ही चिनफिंग के अगले कार्यकाल के लिए आधार तैयार करेगा।

पार्टी की केंद्रीय समिति के करीब 200 सदस्यों की बैठक बृहस्पतिवार को संपन्न हुई जिसमें कम्युनिस्ट पार्टी की ‘ अहम उपलब्धियों और ऐतिहासिक अनुभवों’पर विचार किया गया।

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) के 100 साल के इतिहास में इस तरह का यह केवल तीसरा बयान होगा। पहली बार ऐसा बयान माओ त्से तुंग के नेतृत्व में वर्ष 1949 में देश की सत्ता पर कब्जा होने के अवसर पर जारी किया गया था जबकि दूसरी बार तंग श्याओपिंग के लिए जारी किया गया था जिन्होंने चीन को आर्थिक केंद्र में तब्दील कर दिया था।

शी के तहत इसी तरह का बयान जारी करना इस बात की पुष्टि करेगा कि उनके पास पर्याप्त शक्ति होगी जिसके जरिये वह दो दशक से चली परंपरा को नजर अंदाज कर सकते हैं। पंरपरा के मुताबिक उन्हें पार्टी महासचिव पद से पांच साल का दूसरा कार्यकाल अगले साल समाप्त होने पर पद छोड़ना पड़ता।

पार्टी ने शी के राष्ट्रपति बने रहने देने के लिए वर्ष 2018 में कार्यकाल की सीमा हटा दी थी, जो उनके सत्ता में बने रहने की मंशा को इंगित करता है।

माना जा रहा है कि ऐतिहासिक भाषण में पार्टी के शासन के अधीन चीन के आर्थिक विकास की उपलब्धि को प्रस्तुत किया जाएगा और बहुत संभव है कि कम्युनिस्ट पार्टी के सत्ता में आने के शुरुआती दशकों में हुई हिंसा और मानवाधिकार उल्लंघन की शिकायतों को नजर अंदाज कर दिया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chinese leaders preparing official history to raise Xi's status

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे