विमानन जासूसी मामले में चीन के नागरिक को दोषी ठहराया गया

By भाषा | Updated: November 6, 2021 16:52 IST2021-11-06T16:52:25+5:302021-11-06T16:52:25+5:30

Chinese citizen convicted in aviation espionage case | विमानन जासूसी मामले में चीन के नागरिक को दोषी ठहराया गया

विमानन जासूसी मामले में चीन के नागरिक को दोषी ठहराया गया

सिनसिनाटी, छह नवंबर (एपी) एक जूरी ने एक चीन के एक नागरिक को कई अमेरिकी विमानन और एयरोस्पेस कंपनियों से व्यापार से जुड़ी गोपनीय जानकारी चुराने की कोशिश करने का शुक्रवार को दोषी ठहराया।

सरकार ने आरोप लगाया कि दिसंबर 2013 में, यांजुन शू ने सिनसिनाटी में जीई एविएशन सहित विमानन कंपनियों में काम करने वाले विशेषज्ञों की भर्ती की। सरकार ने कहा कि शू देश की खुफिया और सुरक्षा एजेंसी चीनी राज्य सुरक्षा मंत्रालय में उप प्रभाग निदेशक था।

ओहियो के दक्षिणी जिले के लिए अमेरिकी अटॉर्नी विपल पटेल ने शुक्रवार को कहा कि विशेष रूप से, शू पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने चीन सरकार को लाभ पहुंचाने के लिए जीई एविएशन के समग्र विमान इंजन पंखे से संबंधित तकनीक को चोरी करने की कोशिश की।

पटेल के कार्यालय ने कहा कि शू को 2018 में यूरोप में जीई कर्मचारी से मिलने के लिए यात्रा करने के बाद बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया था, और बाद में अमेरिका में प्रत्यर्पित किया गया था।

शू पर आर्थिक जासूसी और व्यापार से जुड़ी खुफिया जानकारी की चोरी करने की साजिश रचने और प्रयास करने का आरोप लगाया गया।

उन्होंने दोषी नहीं ठहराने का अनुरोध किया था, लेकिन दो सप्ताह की सुनवाई के बाद शुक्रवार को सभी आरोपों के लिए उन्हें दोषी ठहराया गया।

शू को 25 साल तक की जेल और 50 लाख डॉलर के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है। अभी सजा की कोई तारीख निर्धारित नहीं की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chinese citizen convicted in aviation espionage case

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे