चीनः कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे, जिनपिंग बोले- दमन करने वालों को मिलेगा करारा जवाब

By अभिषेक पारीक | Updated: July 1, 2021 09:46 IST2021-07-01T09:33:54+5:302021-07-01T09:46:03+5:30

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने बीजिंग के तियानमेन चौक पर अपनी 100वीं वर्षगांठ मनाई। इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ताइवान को लेकर दुनिया को चेतावनी देते नजर आए।

chinease Communist Party marks centenary Xi Jinping said that we have not suppressed anyone | चीनः कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल पूरे, जिनपिंग बोले- दमन करने वालों को मिलेगा करारा जवाब

शी जिनपिंग। (फाइल फोटो )

Highlightsबीजिंग के तियानमेन चौक पर चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की 100वीं वर्षगांठ मनाई गई। जिनपिंग ने कहा कि अगर कोई चीन का दमन करेगा तो उसका सिर कुचल दिया जाएगा। समारोह के दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग माओ सूट में नजर आए। 

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना ने बीजिंग के तियानमेन चौक पर अपनी 100वीं वर्षगांठ मनाई। इस दौरान चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ताइवान को लेकर दुनिया को चेतावनी देते नजर आए। जिनपिंग ने कहा कि चीन दूसरे मुल्कों को दबाता नहीं है। अगर कोई चीन का दमन करेगा तो वे अपना सिर स्टील की बड़ी दीवार से टकराएंगे। माना जा रहा है कि चीन का यह बयान अमेरिका के संदर्भ में है। इस दौरान तियानमेन चौक पर करीब 70 हजार लोग मौजूद थे। जिनमें से बहुत से ऐसे थे, जिन्हेंने मास्क नहीं लगा रखा था। 

करीब एक घंटे के भाषण में जिनपिंग ने बिना किसी देश का नाम लिए कहा कि किसी को भी चीन की क्षेत्रीय एकजुटता और संप्रभुता की रक्षा के लिए चीन के लोगों की इच्छाशक्ति और ताकत को कम करके नहीं आंकना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम किसी भी विदेशी ताकत को आंख दिखाने और अपने अधीन करने की अनुमति नहीं देंगे। 

चीन के राष्ट्रपति और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के प्रमुख शी जिनपिंग इस समारोह में माओ सूट पहने नजर आए। उन्होंने कहा कि हमने किसी को भी नहीं दबाया है और न ही किसी को आंख दिखाई है। न ही किसी अन्य देश के नागरिक को अपने अधीन करने का प्रयास किया है और आगे भी नहीं करेंगे। 

फ्लाईपास्ट से हुई समारोह की शुरुआत

समारोह की शुरुआत फ्लाईपास्ट के साथ हुई। इस दौरान, पार्टी के हजारों कार्यकर्ता देश की सराहना करते हुए गीत गाते नजर आए। इस मौके पर सैन्य परेड नहीं निकाली गई। सेना, वायु सेना और नौसेना कर्मियों ने एक संक्षिप्त मार्च में भाग लिया। सैन्य बैंड के साथ हजारों स्कूली बच्चों ने सीपीसी की प्रशंसा में गीत गाए। 

1921 में अस्तित्व में आई कम्युनिस्ट पार्टी 

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी 1921 में अस्तित्व में आई थी और लंबे गृहयुद्ध के बाद 72 साल पहले सत्ता में आई थी। जिसके बाद से देश में व्यापक बदलाव हुआ था। सोमवार को बीजिंग के बर्ड्स नेस्ट स्टेडियम में कला प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कलाकारों ने पार्टी और देश के इतिहास का विवरण देने वाले असाधारण चीजों को दर्शाया लेकिन सांस्कृतिक क्रांति और तियानमेल स्क्वायर विरोध जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम गायब रहे। 
 

Web Title: chinease Communist Party marks centenary Xi Jinping said that we have not suppressed anyone

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे