लाइव न्यूज़ :

WHO ने माना, कोरोना वायरस फैलने में चीन के वुहान मार्केट की बड़ी भूमिका, लेकिन अब भी कई रिसर्च बाकी

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 9, 2020 11:05 IST

चीन का वुहान वेट मार्केट को कोरोना वायरस के फैलते ही जनवरी 2020 में बंद कर दिया गया था। इस मार्केट से कोरोना फैलने की आशंका शुरू से ही जताई जा रही है।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि कोरोना वायरस चीन की वुहान लैब से पैदा हुआ है।चीन ने कोरोना वायरस फैलते ही वुहान शहर के सेंट्रल में स्थित वेट मार्केट को जनवरी 2020 में बंद कर दिया था।

जिनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि चीन के वुहान के मार्केट की कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने में बड़ी भूमिका है। ये बात तो बिल्कुल साफ है। लेकिन अब भी कई रिसर्च करने की जरूरत है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के फूड सेफ्टी जूनॉटिक वायरस एक्सपर्ट डॉ. पीटर बेन ऐंबरेक (Dr Peter Ben Embarek) ने शुक्रवार (8 मई) को जिनेवा में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि वुहान की वेट मार्केट ने कोरोना फैलाने में भूमिका निभाई है, यह साफ है लेकिन क्या भूमिका है इस दिशा में और ज्यादा रिसर्च की जरूरत है। 

डॉ. पीटर बेन ऐंबरेक ने कहा कि वुहान शहर में वायरस कहीं और से आया या इस वेट मार्केट से वायरस बाहर गया,  यही रिसर्च का विषय है। लेकिन यह सवाल जरूर उठता है कि कोरोना वायरस के फैलाव में इस शहर की भूमिका कितनी थी। 

जनवरी 2020 में कोरोना संक्रमण के फैलते ही वुहान का वेट मार्केट बंद कर दिया गया था

बता दें कि चीन ने कोरोना वायरस फैलते ही वुहान शहर के सेंट्रल में स्थित वेट मार्केट को जनवरी 2020 में बंद कर दिया था। बीते साल दिसंबर में वुहान में जब से संक्रमण फैलना शुरू हुआ तब से अटकलें लग रही हैं कि क्या इस वायरस की उत्पत्ति चीन के प्रमुख वुहान विषाणु विज्ञान संस्थान (डब्ल्यूआईवी) से हुई या नजदीक के हुनान सीफूड बाजार से हुई है

वुहान की लैब से फैला कोरोना वायरस, जानें WHO के डॉक्टर ने इसपर क्या कहा? 

अमेरिका द्वारा लगाया गया आरोप की वुहान की लैब से फैला कोरोना वायरस, इस सवाल का जवाब में डॉ. पीटर बेन ऐंबरेक ने नहीं दिया। उन्होंने कहा, मेडिकल साइंस को यह जानने में एक साल का समय लग गया था कि मर्स (मिडिल ईस्ट रेसिपिरेटरी सिंड्रोम) का सोर्स ऊंट है। ठीक इसी तरह कोरोना के मामले में अभी भी देर नहीं हुई है। हमारे लिए अभी सबसे अधिक जरूरी इस वायरस के संक्रमण को रोका जाए। मर्स वायरस 2012 में सऊदी अरब में पैदा हुआ था और मिडिल ईस्ट में फैला था। 

डोनाल्ड ट्रंप ने किया था दावा - कोरोना वायरस चीन की वुहान लैब से पैदा हुआ 

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि दुनियाभर में 2,33,000 से अधिक लोगों की जान लेने वाले और अर्थव्यवस्थाओं को तबाह करने वाले कोरोना वायरस की उत्पत्ति चीन के वुहान शहर की एक विषाणु विज्ञान लैब से हुई है।

 ट्रंप से पत्रकारों ने पूछा था कि क्या उन्हें ऐसा कुछ मिला है जिससे वह यकीन के साथ कह सकते हैं कि यह वायरस वुहान के विषाणु विज्ञान संस्थान से पैदा हुआ, इस पर उन्होंने व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘हां, मेरे पास है।’’ बहरहाल, उन्होंने कोई भी जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि जांच चल रही है और जल्द ही यह सामने आएगा। यह पूछने पर कि उन्हें ऐसा क्या मिला है जिससे वह विश्वास के साथ यह कह सकते हैं, इस पर ट्रंप ने कहा, मैं आपको नहीं बता सकता। मुझे आपको यह बताने की अनुमति नहीं है। 

टॅग्स :वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनचीनअमेरिकाकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

विश्वTrump Health Report: व्हाइट हाइस ने जारी किया राष्ट्रपति ट्रंप का एमआरआई स्कैन, जानें हेल्थ रिपोर्ट में क्या आया सामने

विश्वअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए दो तीखे लाल मिर्च..!

कारोबार‘आधी भारतीय’ मेरी ‘पार्टनर’ शिवोन जिलिस?, एलन मस्क ने कहा-बच्चे का नाम नोबेल पुरस्कार विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम पर शेखर रखा

विश्व1 December, 2025: नगालैंड भारत का 16वां राज्य बना, मार्टिन लूथर किंग जूनियर के नेतृत्व में अश्वेत आंदोलन?, एक दिसंबर की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं

विश्व अधिक खबरें

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी