नेपाल को कोविड-19 रोधी टीके की बीस लाख अतिरिक्त खुराक देगा चीन

By भाषा | Updated: October 19, 2021 20:46 IST2021-10-19T20:46:59+5:302021-10-19T20:46:59+5:30

China will give two million additional doses of anti-Kovid-19 vaccine to Nepal | नेपाल को कोविड-19 रोधी टीके की बीस लाख अतिरिक्त खुराक देगा चीन

नेपाल को कोविड-19 रोधी टीके की बीस लाख अतिरिक्त खुराक देगा चीन

काठमांडू, 19 अक्टूबर नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खड़का ने मंगलवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से फोन पर बात की तथा द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने, कोविड-19 टीकाकरण पर सहयोग तथा सीमा प्रबंधन पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, चीन ने नेपाल को ‘वेरो सेल’ टीके की अतिरिक्त बीस लाख खुराक देने का निर्णय लिया है।

बयान में कहा गया, “बातचीत के दौरान, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के हर पहलू पर बात की जिसमें कोविड-19 टीकाकरण सहयोग, व्यापार और वाणिज्य, विकास सहयोग और सीमा प्रबंधन शामिल है।”

पिछले महीने नेपाल सरकार ने चीन के साथ सीमा से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए एक समिति गठित करने का निर्णय लिया था।

दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति, पढ़ाई के लिए नेपाली छात्रों के चीन लौटने और नेपाल तथा चीन के बीच हवाई सेवा बहाल होने समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China will give two million additional doses of anti-Kovid-19 vaccine to Nepal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे