चीन: कोरोना वायरस से बच्ची और उसकी मां का सफलापूर्वक उपचार,  67 दिन तक अस्पताल में चलता रहा इलाज 

By भाषा | Updated: February 15, 2020 19:00 IST2020-02-15T19:00:27+5:302020-02-15T19:00:27+5:30

बच्ची में भी नाक बहने और खांसी के लक्षण मिले और बाद में दो फरवरी को उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जिसके बाद उसे और माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

China: Treatment of girl and her mother with corona virus successfully, treatment continued in hospital for 67 days | चीन: कोरोना वायरस से बच्ची और उसकी मां का सफलापूर्वक उपचार,  67 दिन तक अस्पताल में चलता रहा इलाज 

चीन: कोरोना वायरस से बच्ची और उसकी मां का सफलापूर्वक उपचार,  67 दिन तक अस्पताल में चलता रहा इलाज 

Highlightsजियांग केवल 55 दिन की थी जब उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।रिपोर्ट में बच्चे के पिता की स्वास्थ्य स्थिति का जिक्र नहीं किया गया है।

चीन के गुइझोउ प्रांत में कोरोना वायरस से संक्रमित 67 दिन की बच्ची और उसकी मां को सफलतापूर्वक उपचार के बाद शनिवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जियांग उपनाम वाली बच्ची माता-पिता के साथ 16 जनवरी को वसंत महोत्सव की छुट्टियों में मध्य चीन के हुबेई प्रांत आयी थी।

हुबई कोरोना वायरस महामारी का केंद्र है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक 25 जनवरी को जियांग के माता-पिता के गुइझोउ लौटने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बच्ची में भी नाक बहने और खांसी के लक्षण मिले और बाद में दो फरवरी को उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया जिसके बाद उसे और माता-पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जियांग केवल 55 दिन की थी जब उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है, ‘‘विशेषज्ञों और चिकित्सा कर्मचारियों द्वारा 13 दिनों के उपचार के बाद जियांग ठीक हुई। उसे दो जांचों में संक्रमण मुक्त पाया गया।’’ रिपोर्ट की मुताबिक, जियांग की मां को भी इसी दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

रिपोर्ट में बच्चे के पिता की स्वास्थ्य स्थिति का जिक्र नहीं किया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के कारण शनिवार तक चीन में 1,523 लोगों की मौत हो चुकी है और 66,000 से अधिक मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Web Title: China: Treatment of girl and her mother with corona virus successfully, treatment continued in hospital for 67 days

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन