ताइवान का कार्यालय खोलने की अनुमति देने पर चीन ने लिथुआनिया को दी धमकी
By भाषा | Updated: November 19, 2021 18:19 IST2021-11-19T18:19:38+5:302021-11-19T18:19:38+5:30

ताइवान का कार्यालय खोलने की अनुमति देने पर चीन ने लिथुआनिया को दी धमकी
बीजिंग, 19 नवंबर (एपी) लिथुआनिया की राजधानी विलनियस में ताइवान को अपना प्रतिनिधित्व कार्यालय खोलने की अनुमति देने के बाद चीन ने शुक्रवार को बाल्टिक देश को इसका नतीजा भुगतने की धमकी दी। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लीजियान ने कहा कि लिथुआनिया “ जो बोयेगा, वह काटेगा।” झाओ ने इस बारे में विस्तार से नहीं बताया।
उन्होंने लिथुआनिया के कदम को गलत और चीन के आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी करार दिया। बृहस्पतिवार को खुले कार्यालय पर ताइवान नाम लिखा है न कि “चीनी ताइपे।” गौरतलब है कि चीन की नाराजगी से बचने से लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और कई देश ताइवान को “चीनी ताइपे” नाम से संबोधित करते हैं।
ताइवान से राजनयिक रूप से औपचारिक संबंध रखने वाले केवल 15 देश हैं लेकिन वह सभी बड़े देशों से अनौपचारिक संबंध रखता है जहां उसके व्यापारिक कार्यालय है जो अप्रत्यक्ष तौर पर दूतावास का काम करते हैं। इन देशों में अमेरिका और जापान भी शामिल हैं। लिथुआनिया में ताइवान का कार्यालय खुलने के बाद प्रतिक्रिया स्वरूप चीन क्या कार्रवाई करेगा यह भी स्पष्ट नहीं है।
बीजिंग ने पहले से विलनियस से अपना राजदूत वापस बुला लिया था और लिथुआनिया के राजदूत को निकाल दिया था। साल के अंत तक लिथुआनिया ताइपे में अपना प्रतिनिधित्व कार्यालय खोलने की योजना बना रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।