हांगकांग पर सख्त चीन, हांगकांग मुद्दे पर दखलअंदाजी करने पर अमेरिकी राजदूत को किया तलब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2019 13:53 IST2019-11-26T13:45:39+5:302019-11-26T13:53:56+5:30

यह विधेयक लभगभ सर्वसम्मति से पारित हुआ और अब इस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर होना बाकी है। ट्रंप शुक्रवार को इस विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे क्योंकि वह चीन के साथ व्यापार सौदे पर काम करने के प्रयास में हैं।

china summoned americi ambasdoor for pass bill in americi congress on hong cong | हांगकांग पर सख्त चीन, हांगकांग मुद्दे पर दखलअंदाजी करने पर अमेरिकी राजदूत को किया तलब

चीन ने अमेरिकी राजदूत को किया तलब, हांगकांग के लोकतंत्र समर्थकों के पक्ष में अमेरिकी कांग्रेस द्वारा पारित विधेयक की वजह से हुई कार्रवाई

Highlightsपिछले हफ्ते पारित होने के बाद से इस विधेयक पर वीटो करने के लिए उनके पास 10 दिन का समय है।ट्रंप प्रशासन से हांगकांग में लोकतंत्र पक्षधरों का समर्थन करने संबंधी कांग्रेस के दोनों चैंबरों द्वारा पारित किया है।

चीन ने अमेरिकी राजदूत टेरी ब्रेनस्टेड को एक बार फिर तलब किया है ताकि वह ट्रंप प्रशासन से हांगकांग में लोकतंत्र पक्षधरों का समर्थन करने संबंधी कांग्रेस के दोनों चैंबरों द्वारा पारित विधेयक को निरस्त करने की मांग कर सके। विदेश मंत्रालय ने कहा कि उपमंत्री झेंग जेगुआंग ने ‘हांगकांग मानवाधिकार एवं लोकतंत्र विधेयक’ के प्रति चीन की कड़ी आपत्ति को सोमवार को जताई और चेताया कि अमेरिका को “सभी तरह के परिणामों को भुगतने के लिए तैयार रहना होगा।”

चीन ने इस विधेयक पर विरोध जाहिर करने के लिए हाल के कुछ हफ्तों में दूसरी बार ब्रेनस्टेड को तलब किया है। यह विधेयक लभगभ सर्वसम्मति से पारित हुआ और अब इस पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर होना बाकी है। ट्रंप शुक्रवार को इस विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे क्योंकि वह चीन के साथ व्यापार सौदे पर काम करने के प्रयास में हैं। पिछले हफ्ते पारित होने के बाद से इस विधेयक पर वीटो करने के लिए उनके पास 10 दिन का समय है।

अगर वह ऐसा नहीं करते तो यह अपने आप कानून बन जाएगा, जबकि कांग्रेस दोनों सदन में दो-तिहाई बहुमत के साथ इस वीटो को रद्द कर सकती है।” यह विधेयक मानवाधिकार उल्लंघन में संलिप्त चीन एवं हांगकांग के अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाने को अधिकृत करता है और विदेश मंत्रालय के लिए हर साल विशेष स्वायत्त दर्जे की समीक्षा करने को जरूरी बनाएगा जो अमेरिका व्यापार पर हांगकांग को प्रदान करता है। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि  हांगकांग की बेहद अलोकप्रिय नेता कैरी लैम ने मंगलवार को स्वीकार किया कि पिछले सप्ताह के अंत में हुए चुनाव में जनता ने उनकी सरकार के प्रति असंतोष को प्रकट किया है, लेकिन उन्होंने शहर के लोकतंत्र-समर्थक आंदोलन को कोई नई रियायत नहीं दी। लैम ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रविवार को संपन्न जिला परिषद चुनाव में सरकार की कमियों सहित मौजूदा अस्थिर माहौल से निपटने और निश्चित रूप से हिंसा को समाप्त करने में लगे समय से नाखूशी को लेकर चिंता उत्पन्न की है।

मुख्य कार्यकारी कैरी लैम ने संकल्प लिया कि उनकी सरकार समुदाय-स्तर के चुनाव के परिणाम को गंभीरता से लेगी, जिसमें चीन समर्थक उनकी सरकार को जबरदस्त हार का सामना करना पड़ा है । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह अपने शासन में सुधार भी करेगी । गौरतलब है कि हांगकांग में  शहर की 452 सदस्यीय  सीटों के लिए चुनाव हुआ था।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले सप्ताहह के अंत में हांगकांग में जिला परिषद चुनाव में लोकतंत्र समर्थक उम्मीदवारों ने शानदार प्रदर्शन किया है। इन लोगों ने सोमवार को घोषित हुए परिणामों में अपने विरोधियों पर अभूतपूर्व बढ़त बना कर साफ कर दिया कि देश की जनता प्रदर्शनकारियों के साथ है। लोकतंत्र समर्थकों ने कुल 452 सीटों में से 278 सीटें पर विजय हासिल करके नया इतिहास रच दिया। इनकी तुलना में चीन समर्थक उम्मीदवार केवल 42 सीटों पर ही जीत हासिल कर सके। 12 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के पास गई हैं।

Web Title: china summoned americi ambasdoor for pass bill in americi congress on hong cong

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे