चीन ने कोरोना वायरस मामलों के बाद ग्वांगदोंग में यात्रा प्रतिबंध पुन: लागू किए

By भाषा | Updated: May 31, 2021 11:52 IST2021-05-31T11:52:51+5:302021-05-31T11:52:51+5:30

China reimposes travel restrictions in Guangdong after Corona virus cases | चीन ने कोरोना वायरस मामलों के बाद ग्वांगदोंग में यात्रा प्रतिबंध पुन: लागू किए

चीन ने कोरोना वायरस मामलों के बाद ग्वांगदोंग में यात्रा प्रतिबंध पुन: लागू किए

बीजिंग, 31 मई (एपी) चीन ने दक्षिणी प्रांत ग्वांगदोंग में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को यात्रा प्रतिबंध फिर से लागू कर दिए।

चीनी प्राधिकारियों ने घोषणा की कि ग्वांगदोंग से जाने वाले लोगों के लिए कोरोना वायरस संबंधी जांच कराना अनिवार्य होगा।

हांगकांग की सीमा से सटे ग्वांगदोग में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 20 नए मामले सामने आए हैं और ये लोग घरेलू स्तर पर ही संक्रमित हुए हैं। ग्वांगदोंग में संक्रमण के नए मामले दुनिया के अन्य देशों की तुलना में कम हैं, लेकिन इन मामलों ने चीनी प्राधिकारियों को सचेत कर दिया था, जिन्हें लगा था कि बीमारी अब काबू में है।

प्रांतीय सरकार ने घोषणा की कि विमान, ट्रेन, बस या निजी कार से सोमवार रात 10 बजे के बाद ग्वांगदोंग से जाने वाले लोगों को पिछले 72 घंटे में कराई गई जांच की रिपोर्ट दिखानी होगी। उसने कहा कि मुख्य सड़कों पर ट्रक चालकों के लिए जांच केंद्र बनाए जाएंगे।

इस बीच, ग्वांगझोउ ने 21 मई को स्थानीय स्तर पर संक्रमण के मामले सामने आने के बाद सामूहिक जांच कराने के आदेश दिए। सरकार ने बताया कि पिछले बुधवार से सात लाख लोगों की जांच की जा चुकी है।

देश में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने मार्च में संक्रमण के काबू में होने की घोषणा की थी, जिसके बाद प्रतिबंधों में ढील दी गई थी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मुख्यभूमि में संक्रमण के 91,099 मामले सामने आए हैं और 4,636 लोगों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China reimposes travel restrictions in Guangdong after Corona virus cases

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे