चीन ने रक्षा बजट 8.1 फीसदी बढ़ाया, निशाने पर भारत या अमेरिका?

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 5, 2018 17:56 IST2018-03-05T17:56:42+5:302018-03-05T17:56:42+5:30

चीन की सरकार की ओर से सोमवार को जारी वर्क रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने अपने जीडीपी विकास दर का लक्ष्य पिछले साल के समान 6.5 फीसदी रखा है।

China raise 2018 defence budget by 8.1 percent | चीन ने रक्षा बजट 8.1 फीसदी बढ़ाया, निशाने पर भारत या अमेरिका?

चीन ने रक्षा बजट 8.1 फीसदी बढ़ाया, निशाने पर भारत या अमेरिका?

बीजिंग, 5 मार्च: चीन साल 2018 में अपना रक्षा बजट 8.1 फीसदी बढ़ाने जा रहा है। राष्ट्रीय विधायिका में सोमवार को पेश की गई बजट रिपोर्ट के मुताबिक, बजट में यह इजाफा पिछले साल के मुकाबले सात फीसदी अधिक है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार से शुरू हो रहे 13वीं नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के पहले सत्र के समक्ष पेश होने से पहले मीडिया में उपलब्ध इस रिपोर्ट में कहा गया है कि देश का 2018 का रक्षा बजट 1110 करोड़ युआन (175 अरब डॉलर) होगा।

13वीं एनपीसी की पहली वार्षिक बैठक के प्रवक्ता झांग येसुई ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कई प्रमुख देशों की तुलना में चीन के रक्षा बजट में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और राष्ट्रीय राजकोषीय व्यय से छोटा सा हिस्सा लिया गया है। झांग ने कहा कि देश का प्रति व्यक्ति सैन्य खर्च अन्य प्रमुख देशों की तुलना में कम है।

वहीं चीन ने मौजूदा साल में अपने सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 6.5 फीसदी वृद्धि का लक्ष्य रखा है। चीन की सरकार की ओर से सोमवार को जारी वर्क रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने अपने जीडीपी विकास दर का लक्ष्य पिछले साल के समान 6.5 फीसदी रखा है। चीन के प्रधानमंत्री ली के कियांग द्वारा 13वें नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के पहले सत्र में पेश रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में नौकरियां पैदा करने के लिए मौजूद आर्थिक बुनियाद व क्षमता के साथ-साथ करीब 6.5 फीसदी की आर्थिक विकास दर से अपेक्षाकृत पूर्ण रोजगार का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। 

समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन का लक्ष्य महंगाई दर को तीन फीसदी बनाए रखना और शहरी क्षेत्र में 1.10 करोड़ नई नौकरियां पैदा करना है। शहरी क्षेत्र में सर्वेक्षित बेरोजगारी दर 5.5 फीसदी तक रहने का अनुमान है, जबकि पंजीकृत बेरोजगारी की दर 4.5 फीसदी है। 

प्रधानमंत्री ली ने कहा, "हम उच्च गुणवत्तापूर्ण विकास को बढ़ावा देंगे।" पिछले साल चीनी अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन बेहतर रहा और 6.9 फीसदी की सालाना विकास दर दर्ज रही। इस तरह पिछले सात साल में पहली बार बढ़त दर्ज की गई। 

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने जनवरी में चीन की जीडीपी विकास दर 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.6 फीसदी कर दिया था। प्रधानमंत्री ली के मुताबिक, चीन इस साल अपने सामान्य विनिर्माण क्षेत्र को विदेशी निवेशकों के लिए पूरी तरह खोल देगा। इस बीच दूरसंचार, चिकित्सा सेवा, शिक्षा, बुजुर्गो की देखभाल और नई ऊर्जा से चालित वाहन के क्षेत्र में विदेशी निवेश के लिए प्रसार किया जाएगा। ली ने कहा, आयात को प्रोत्साहन देने के लिए चीन इस साल प्रथम अंतर्राष्ट्रीय आयात मेले का आयोजन करेगा और ऑटोमोबाइल व कुछ रोजमर्रा की उपभोक्ता वस्तु समेत अन्य उत्पादों पर आयात शुल्क में कटौती करेगा। 

Web Title: China raise 2018 defence budget by 8.1 percent

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Chinaचीन