चीन ने बढ़ाई समंदर में अपनी ताकत, चौथी पीढ़ी के विध्वंसक पोत का किया जलावतरण
By भाषा | Updated: January 12, 2020 23:07 IST2020-01-12T23:07:01+5:302020-01-12T23:07:01+5:30
सरकारी मीडिया ने खबर दी कि नानचांग नाम के इस युद्धक पोत का पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (पीएलएएन) ने क्विंगदाओ शहर में जलावतरण किया।

चीन का चौथी पीढ़ी का युद्धपोत नानचांग। (Screengrab: YouTube/CGTN)
चीन ने रविवार को चौथी पीढ़ी के पहले गाइडेड मिसाइल विध्वंसक पोत का जलावतरण किया और नये युद्ध समूहों में इसके विमान वाहक पोतों का साथ देने की उम्मीद है।
सरकारी मीडिया ने खबर दी कि नानचांग नाम के इस युद्धक पोत का पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी (पीएलएएन) ने क्विंगदाओ शहर में जलावतरण किया।
28 जून 2017 को शुरू किए गए टाइप 055 विध्वंसक में नए हवाई रक्षा, मिसाइल भेदी, पोत भेदी और पनडुब्बी भेदी हथियार शामिल हैं।
पीएलएएन की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, नानचांग के जलावतरण से नौसेना ने तीसरी पीढ़ी से चौथी पीढ़ी के विध्वंसक पोतों की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। टाइप 055 पर 180 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा गाइडेड मिसाइल विध्वंसक तैनात है।