चीन ने बनाया रहस्यमय ’एरिया 51’ एयरबेस, सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए हुआ खुलासा

By वैशाली कुमारी | Updated: July 3, 2021 12:44 IST2021-07-03T12:44:26+5:302021-07-03T12:44:26+5:30

दुनिया की नजरों से छुपकर चीन हमेशा कुछ नया करता है और उस पर अक्सर विवाद होते रहते हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। अब खबर है कि चीन ने एक रहस्यमय एयरबेस बनाया है।

China built mysterious airbase named 'Area 51', revealed through satellite photos | चीन ने बनाया रहस्यमय ’एरिया 51’ एयरबेस, सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए हुआ खुलासा

चीन ने रहस्यमय तरीके से एक एयरवेस बनाया है।

Highlights इस सीक्रेट एयरबेस को ’चीन का एरिया 51’ नाम दिया गया है। चीन इस एयरबेस को वर्ष 2016 से ही विकसित कर रहा है।भारत के लद्दाख एयरबेस से चीन का यह एयरबेस 1300 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

दुनिया की नजरों से छुपकर चीन हमेशा कुछ नया करता है और उस पर अक्सर विवाद होते रहते हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। अब खबर है कि चीन ने एक रहस्यमय एयरबेस बनाया है। इसका खुलासा सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए हुआ‌। अभी यह एयरबेस पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हुआ है। चीन अभी इसे विकसित करने में लगा हुआ है। 

चीन अपने शिंजियांग के लोप नूर इलाके में यह एयरबेस तैयार कर रहा है। इस सीक्रेट एयरबेस को ’चीन का एरिया 51’ नाम दिया गया है। जानकारों का कहना है कि निर्माण के बाद चीन इसका इस्तेमाल गलत तरीकों के लिए कर सकता है। 

अगर चीन के इस एयरबेस और भारत के बीच की दूरी की बात की जाए तो भारत के लद्दाख एयरबेस से चीन का यह एयरबेस मात्र 1300 किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित है।

बताया जा रहा है कि चीन इस एयरबेस को वर्ष 2016 से ही विकसित कर रहा है और एक-दो वर्षों में चीन इस रहस्यमय एयरबेस का निर्माण कार्य पूरा कर लेगा। वहीं दूसरी तरफ रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि चीन सैन्य गतिविधियों को बढ़ाने की योजना पर काम कर रहा है। 

अमेरिका ने खोली पोल

चीन द्वारा निर्माण किए जा रहे इस गुप्त एयरबेस का खुलासा अमेरिका की एनजीओ मीडिया ऑर्गेनाइजेशन एनपीआर ने मैक्सार टेक्नोलॉजीज की सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर किया है। अमेरिका की एनजीओ ऑर्गेनाइजेशन ने चीन के इस सीक्रेट एयर बेस से जुड़ी कई जानकारियां साझा की हैं। मीडिया द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों से पता चलता है कि कई दिनों से यह एयरबेस वीरान पड़ा था, हालांकि अब यहां पर हलचल बढ़ गई है। चीन के इस गुप्त एयरबेस की हवाई पट्टी की लंबाई करीब 4.8 किलोमीटर बताई जा रही है। इतनी बड़ी एयर पट्टी पर आराम से बड़े जहाज और अन्य घातक विमान रनवे पर लैंड कराए जा सकते हैं।

Web Title: China built mysterious airbase named 'Area 51', revealed through satellite photos

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे