चीन ने क्लीनिकल परीक्षण के लिए कोविड-19 के 16 स्वदेशी टीकों को मंजूरी दी
By भाषा | Updated: February 21, 2021 16:57 IST2021-02-21T16:57:54+5:302021-02-21T16:57:54+5:30

चीन ने क्लीनिकल परीक्षण के लिए कोविड-19 के 16 स्वदेशी टीकों को मंजूरी दी
बीजिंग, 21 फरवरी चीन ने कोविड-19 के 16 स्वदेशी टीकों के क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी दी है। इनमें से छह टीके परीक्षण के तीसरे चरण में हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर में यह जानकारी दी गई है।
खबर के मुताबिक 16 स्वदेशी टीकों में छह टीकों का परीक्षण तीसरे चरण में है, जो आखिरी चरण है।
इससे पहले, चीन ने सरकारी कंपनियों सिनोफार्म और सिनोवैक बायोटेक द्वारा निर्मित दो टीकों को सशर्त मंजूरी दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।