शी-बाइडन की डिजिटल शिखर-वार्ता के लिए करीबी संपर्क में हैं चीन और अमेरिका: चीनी प्रवक्ता

By भाषा | Updated: November 12, 2021 20:32 IST2021-11-12T20:32:03+5:302021-11-12T20:32:03+5:30

China and US in close contact for Xi-Biden's digital summit: Chinese spokesperson | शी-बाइडन की डिजिटल शिखर-वार्ता के लिए करीबी संपर्क में हैं चीन और अमेरिका: चीनी प्रवक्ता

शी-बाइडन की डिजिटल शिखर-वार्ता के लिए करीबी संपर्क में हैं चीन और अमेरिका: चीनी प्रवक्ता

बीजिंग, 12 नवंबर चीन ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग और उनके अमेरिकी समकक्ष जो बाइडन के बीच पहली डिजिटल शिखर वार्ता के लिए वह अमेरिका के साथ करीबी संपर्क में है और उम्मीद जताई कि वाशिंगटन द्विपक्षीय संबंधों को पटरी पर वापस लाने के लिए काम करेगा।

अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले महीने कहा था कि वे इस वर्ष के अंत से पहले बाइडन और शी के बीच डिजिटल बैठक के लिए चीन के साथ संभावित समझौते पर पहुंच गये हैं।

कुछ खबरों में कहा गया है कि बैठक सोमवार को हो सकती है, वहीं दोनों पक्षों ने कोई विशिष्ट ब्योरा और पक्की तारीख नहीं बताई है।

चीन के विदेश मंत्रालय की नियमित ब्रीफिंग में शी-बाइडन की डिजिटल शिखर वार्ता के संबंध में पूछे गये एक प्रश्न पर मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि चीन और अमेरिका अपने नेताओं की बैठक की विशिष्ट व्यवस्थाओं पर करीबी संपर्क में हैं।

वांग ने कहा कि राष्ट्रपति शी ने इस साल अनुरोध पर राष्ट्रपति बाइडन के साथ दो बार फोन पर बातचीत की थी। दोनों राष्ट्र प्रमुखों ने अनेक तरीकों से नियमित संपर्क बनाकर रखने पर सहमति जताई।

वांग ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अमेरिकी पक्ष बैठक को सफल बनाने तथा चीन-अमेरिका संबंधों को स्थिर विकास की सही पटरी पर लौटाने के लिए चीन के साथ काम करेगा।’’

पिछले कुछ सालों में अमेरिका और चीन के बीच तनाव बढ़ गया है। बाइडन से पहले राष्ट्रपति रहे डोनाल्ड ट्रंप ने चीन के साथ सख्त रुख अपनाया था।

बाइडन प्रशासन ने ट्रंप के सख्त रुख को कायम रखा है और बीजिंग पर अनेक मुद्दों पर सामूहिक दबाव बनाने के लिए अमेरिका के और परंपरागत सहयोगियों के साथ काम किया है। इन मुद्दों में मानवाधिकार, ताइवान, शिनझियांग और तिब्बत शामिल हैं।

हालांकि, चीन और अमेरिका ने इस सप्ताह आश्चर्यजनक तरीके से घोषणा की कि दोनों देश जलवायु सहयोग को बढ़ाएंगे। अमेरिका और चीन दुनिया के दो सबसे बड़े कार्बन डाईऑक्साइड उत्सर्जक हैं।

दोनों वैश्विक प्रतिद्वंद्वियों ने यह घोषणा ग्लासगो में जारी सीओपी26 जलवायु सम्मेलन में बुधवार को की थी। पिछली बार बाइडन और शी ने सितंबर में फोन पर बात की थी, जो करीब 90 मिनट तक चली थी।

दोनों नेताओं ने फरवरी में भी दो घंटे तक बातचीत की थी। वह इस साल जनवरी में बाइडन के पद संभालने के बाद से पहला फोन कॉल था।

शी और बाइडन के बीच डिजिटल सम्मेलन की संभावित योजना बाइडन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन और चीन के शीर्ष राजनयिक यांग जियेची की स्विट्जरलैंड में छह घंटे तक चली बैठक का परिणाम है। इससे कुछ दिन पहले ही बीजिंग ने ताइवान के रक्षा क्षेत्र में बड़ी संख्या में युद्धक विमान भेजे थे।

राष्ट्रपति शी कोविड-19 महामारी के चलते देश से आवाजाही को पाबंद करने के बाद से पिछले 21 महीने से चीन से नहीं निकले हैं। उन्होंने अक्टूबर में जी20 सम्मेलन में भाग नहीं लिया और इस महीने स्कॉटलैंड में जलवायु सम्मेलन में भी शिरकत नहीं की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China and US in close contact for Xi-Biden's digital summit: Chinese spokesperson

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे