चीन : बीजिंग के पास हेबेई प्रांत में कोविड-19 के 360 नए मामले

By भाषा | Updated: January 10, 2021 15:36 IST2021-01-10T15:36:11+5:302021-01-10T15:36:11+5:30

China: 360 new cases of Kovid-19 in Hebei province near Beijing | चीन : बीजिंग के पास हेबेई प्रांत में कोविड-19 के 360 नए मामले

चीन : बीजिंग के पास हेबेई प्रांत में कोविड-19 के 360 नए मामले

बीजिंग, 10 जनवरी (एपी) कोविड-19 की नयी लहर के दौरान बीजिंग से दक्षिण में स्थित हेबेई प्रांत में संक्रमण के 360 से ज्यादा नए मामले आए हैं।

चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन (राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग) ने रविवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 69 नए मामले आए हैं जिनमें से 46 हेबेई में हैं।

हेबेई में आ रहे नए मामले राजधानी बीजिंग से निकटता के कारण चिंता का विषय बने हुए हैं। हेबेई और बीजिंग के बीच लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। हेबेई से जो लोग बीजिंग जाना चाहते हैं उन्हें प्रवेश से पहले राजधानी में अपने काम करने का साक्ष्य देना पड़ रहा है।

पिछले आठ दिनों में हेबेई प्रांत में संकम्रण के 183 नए मामले आए हैं, वहां 181 ऐसे लोग भी संक्रमित हुए हैं जिनमें कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं। चीन संक्रमितों की संख्या में उन लोगों को शामिल नहीं करता है, जिनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, लेकिन कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं।

हेबेई में आए ज्यादातर मामले प्रांतीय राजधानी शिजुआजुआंग से हैं जो कि बीजिंग से करीब 160 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। कुछ मामले शिंगताई शहर में भी आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: China: 360 new cases of Kovid-19 in Hebei province near Beijing

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे