ठळक मुद्देचिली का एक सैन्य विमान 38 यात्रियों के साथ लापताइस सैन्य विमान ने अंटार्कटिका के एक ठिकाने के लिये उड़ान भरी थी
सैंटियागो: चिली की वायुसेना ने कहा कि 38 लोगों के साथ उड़ान भरने वाला एक सैन्य विमान सोमवार को लापता हो गया। इस विमान ने देश के दक्षिण से अंटार्कटिका के एक ठिकाने के लिये उड़ान भरी थी।
वायुसेना ने एक बयान में कहा, ''एक सी-130 हरक्यूलिस विमान ने पुंटा एरिनास शहर (जो राजधानी सैंटियागो से 3000 किमी दूर है) से शाम 4:55 मिनट पर ‘प्रेसिडेंट एडुआर्डो फ्रेई अंटार्कटिका बेस’ के लिये उड़ान भरी थी और इसका संपर्क शाम 6:13 मिनट पर टूट गया...इसमें 38 यात्री सफर कर रहे हैं।”
इसमें कहा गया है कि सेना ने अलर्ट घोषित कर दिया है और खोज और बचाव दल को सक्रिय कर दिया गया है।
C-130 हरक्यूलिस विमान में 17 क्रू सदस्य और 21 यात्री सवार हैं