सिंगापुर के रक्षा बलों के प्रमुख ने जनरल रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया

By भाषा | Updated: December 10, 2021 19:20 IST2021-12-10T19:20:30+5:302021-12-10T19:20:30+5:30

Chief of Defense Forces of Singapore condoles the death of General Rawat | सिंगापुर के रक्षा बलों के प्रमुख ने जनरल रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया

सिंगापुर के रक्षा बलों के प्रमुख ने जनरल रावत के निधन पर शोक व्यक्त किया

(गुरदीप सिंह)

सिंगपुर, 10 दिसंबर सिंगापुर के रक्षा बल के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मेलविन ओंग ने एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत की मृत्यु पर शुक्रवार को शोक जताया और उन्हें सभी के लिए एक ‘‘अच्छा’’ और ‘‘अति सम्मानित’’ व्यक्ति बताया।

उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को तमिलनाडु के कन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में देश के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य रक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी।

लेफ्टिनेंट जनरल मेलविन ओंग ने कहा, ‘‘मैं हेलीकॉप्टर हादसे में जनरल बिपिन रावत और कई अन्य के दुखद निधन से बहुत दुखी हूं।’’

लेफ्टिनेंट जनरल मेलविन ओंग, शुक्रवार को सिंगापुर में भारत के उच्चायोग गए और जनरल रावत, उनकी पत्नी और अन्य को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए।

ओंग ने लिखा, ‘‘बिपिन एक अच्छे व्यक्ति और नेतृत्वकर्ता थे और सिंगापुर सहित सभी के लिए अति सम्मानित थे। उनके परिवार और भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति संवेदना।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chief of Defense Forces of Singapore condoles the death of General Rawat

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे