ब्राजील में गुफा ढहने से तीन लोगों की मौत, कई फंसे

By भाषा | Updated: November 1, 2021 11:31 IST2021-11-01T11:31:01+5:302021-11-01T11:31:01+5:30

Cave collapse in Brazil kills three, many trapped | ब्राजील में गुफा ढहने से तीन लोगों की मौत, कई फंसे

ब्राजील में गुफा ढहने से तीन लोगों की मौत, कई फंसे

ब्रासीलिया, एक नवंबर (एपी) ब्राजील के एल्टीनोपोलिस शहर की डुआस बोकस गुफा में तकनीक एवं प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण के तहत अभ्यास कर रहे बचाव दल के सदस्य रविवार को गुफा का एक हिस्सा ढहने के कारण उसमें फंस गए, जिसके कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई।

साओ पाउलो के अग्निशमन विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अंदर फंसे लोगों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अग्निशमन विभाग के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब बचाव दल के 27 सदस्य प्रशिक्षण अभियान के तहत तकनीक एवं प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण ले रहे थे। उसी दौरान गुफा का एक हिस्सा ढह गया और उसमें बचाव दल के 16 सदस्य फंस गए।

यह गुफा साओ पाउलो से करीब 300 किलोमीटर दूर एल्टीनोपोलिस शहर के नजदीक स्थित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Cave collapse in Brazil kills three, many trapped

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे